Ramadan 2025: दुनिया भर के मुसलमान साल के सबसे शुभ समय रमज़ान के पहले दिन की तैयारी कर रहे हैं. रमज़ान इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने की शुरुआत और सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच 29 से 30 दिनों के उपवास की अवधि की शुरुआत का प्रतीक है.
रमज़ान 2025 का चांद शुक्रवार 28 फरवरी को नज़र नहीं आया. इसलिए रमज़ान का पहला रोज़ा अब रविवार को रखा जाएगा.
सऊदी अरब में रमज़ान
आमतौर पर सऊदी अरब में चांद दिखने की घटना भारत में चांद दिखने से एक दिन पहले होती है. इसी तरह, रमज़ान और ईद की शुरुआत समानांतर कार्यक्रम के अनुसार होती है. चूंकि सऊदी अरब में 27 फरवरी को चांद दिखने की पुष्टि नहीं हुई थी, इसलिए पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि शुक्रवार को चांद नहीं नजर आएगा. ब्रुनेई में अभी तक चांद नहीं दिखा है. इसलिए, रमज़ान 2 मार्च रविवार को मनाया जाएगा.
भारत में रमज़ान 2 मार्च को मनाया जाएगा
लखनऊ के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने ऐलान किया कि भारत में अभी चांद नहीं दिखा है. इसलिए रमज़ान 2 मार्च से शुरू होगा.