Ram Mandir Dhanyawad Prastav : अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर आम जनता के लिए खुल गया. बीते 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके बाद 23 जनवरी से आम भक्त रामलला के दर्शन करने लगे. अब राम मंदिर पर केंद्र सरकार संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करने जा रही है. इस प्रस्ताव को लेकर बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप नोटिस भी जारी किया था. आज यानी 10 फरवरी को लोकसभा और राज्यसभा में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगी. शाम पांच बजे पीएम नरेंद्र मोदी 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में अपना भाषण देंगे.
संसद में आज सभी की निगाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर होंगी. चुनाव से पहले पीएम मोदी वर्तमान लोकसभा में आखिरी बार भाषण देंगे. राम मंदिर को लेकर वो विपक्ष पर जोरदार हमला बोल सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी सरकार के काम की अमिट छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे.