menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: राम मंदिर आंदोलन में इन नायकों ने निभाया था अहम योगदान, रह गए गुमनाम

Ram Mandir Movement Leaders: लंबे इंतजार के बाद राम भक्तों का सपना अब साकार हो रहा है. 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है. राम मंदिर के लिए कई राम भक्तों ने लंबी लड़ाई लड़ी थी. आईए आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताते हैं जिन्होंने राम मंदिर के लिए कई संघर्ष किए लेकिन गुमनाम रह गए.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Ayodhya

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा
  • करीब 500 साल बाद साकार हुआ राम भक्तों का सपना

Ram Mandir Movement Leaders: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए राम भक्तों ने करीब करीब 500 साल की लंबी लड़ाई. इल लंबी लड़ाई और संघर्ष के बाद राम भक्तों का सपना अब साकार होने जा रहे है. 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अब अपने घर में विराजमान होने वाले हैं. राम मंदिर के लिए राम भक्तों से लेकर कई राजनेताओं ने लड़ाई लड़ी इस बात से झुठलाया नहीं जा सकता है. लेकिन आज हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने राम मंदिर के लिए कई संघर्ष किए लेकिन गुमनाम रह गए.

आईए जानते हैं उन राम भक्तों के बारे में जिन्होंने राम मंदिर के संघर्ष में अहम भूमिका निभाई. प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए इन नायकों ने कई संघर्ष किए लेकिन गुमनाम रह गए.

मोरोपंत पिंगले Moropant Pingle

मोरोपंत पिंगले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे. इन्होंने शुरुआत से ही इस आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. राम मंदिर के लिए रणनीति बनाने में पिंगले की अहम भूमिका थी.

कोठारी बंधु

शरद कुमार कोठारी और राम कुमार कोठारी दोनों सगे भाई थे. ये दोनों भाई 1990 में कोलकाता से कारसेवा के लिए अयोध्या आए थे. 2 नवंबर 1990 को जब दोनों भाई कारसेवा कर रहे थे, तो पुलिस ने दोनों को गोली मार दी.

देवरहा बाबा 

देवरहा बाबा देवरिया के पास सरयू नदी के तट पर रहते थे. राजेंद्र प्रसाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता इनके अनुयायी थे. कहा जाता है कि एक बार राजीव गांधी शिलान्यास के संबंध में उनकी सलाह और आशीर्वाद लेने गए तो देवरहा बाबा ने उनसे कहा- 'बच्चा, हो जाने दो'.

बैरागी अभिराम दास

बैरागी अभिराम दास का नाम 22-23 दिसंबर 1949 की मध्यरात्रि को विवादित ढांचे में भगवान राम की मूर्ति उभरने के बाद सामने आया. इसके बाद प्रशासन ने उन्हें FIR में मुख्य आरोपी बनाया था. अयोध्या में लोग उन्हें 'योद्धा साधु' के नाम से जानते थे. 1981 में उनकी मृत्यु हो गई.

महंत अवैद्यनाथ

महंत अवैद्यनाथ राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए 1980 के दशक के मध्य में स्थापित राम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के पहले अध्यक्ष थे. वह हिंदू महासभा के सदस्य थे. इसके अलावा वह पांच बार विधायक रहे और चार बार सांसद. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था.

श्रीश चंद्र दीक्षित

1980 के दशक में रामजन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. 1982 से 1984 तक यूपी में पुलिस महानिदेशक रहे  और फिर सेवानिवृत्ति के बाद वह विश्व हिंदू परिषद में शामिल हुए. 1990 में अयोध्या में कारसेवा में भाग लेने के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई थी.

विष्णु हरि डालमिया

उद्योगपति परिवार से आने विष्णु हरि डालमिया 1992 से 2005 तक VHP के अध्यक्ष रहे. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

दाऊ दयाल खन्ना

रामजन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के महासचिव के रूप में दाऊ दयाल खन्ना ने राम मंदिर आंदोलन की जमीन तैयार करने में एक अहम भूमिका निभाई थी. खन्ना ने 1983 में अयोध्या, मथुरा और काशी में मंदिरों के पुनर्निर्माण का मुद्दा उठाया था. बिहार के सीतामढ़ी से 1984 में उन्होंने राम मंदिर के लिए आंदोलन की पहली 'यात्राओं' में से एक का नेतृत्व किया था. 

स्वामी वामदेव

1984 के दशक में राम मंदिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए स्वामी वामदेव ने 400 से अधिक हिंदू नेताओं के साथ 15 दिन तक मंथन किया था. अयोध्या में साल 1990 में उन्होंने  कारसेवकों का नेतृत्व किया था. वृद्धावस्था में भी वह 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद गिराने के समय अयोध्या में मौजूद थे.