menu-icon
India Daily

सिर्फ बीजेपी ही नहीं कांग्रेस के नेता भी जाएंगे रामलला के दर्शन करने, सामने आया सीक्रेट प्लान

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है. जानकारी के अनुसार राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी-बिहार कांग्रेस के कुछ नेता अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Ayodhya Ram Mandir

हाइलाइट्स

  • यूपी-बिहार कांग्रेस के कुछ नेता प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे
  • 18 से 21 जनवरी के बीच दर्शन कर सकते हैं कांग्रेस नेता

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस समेत विपक्ष के दूसरे दल का आरोप है कि बीजेपी इस मामले पर राजनीति कर रही है.

इसी बीच मीडिया रिपोर्टेस के हवाले से खबर है कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी-बिहार कांग्रेस के कुछ नेता अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वाले हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार 18 से 21 जनवरी के बीच बिहार और यूपी कांग्रेस के नेता अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं.

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर सस्पेंस

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को निमंत्रण भेजा गया था. हालांकि, इस प्राण प्रतिष्ठा कार्य कार्यक्रम में शामिल होने को सवाल पर कांग्रेस ने कहा था कि दोनों नेता प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं यह समय आने पर बताया जाएगा.

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने बीते दिनों कहा था कि आपने निमंत्रण के बारे में पूछा है. मैंने इसे बार-बार कहा है, मैं इसे एक बार फिर कहूंगा. खरगे जी को निमंत्रण मिला है, सोनिया जी को निमंत्रण मिला है. सही समय पर मैं आपको उनका निर्णय बताऊंगा.

कांग्रेस के कई नेताओं को निमंत्रण

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी के अलावा अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण भेजा गया है. आपको बताते चलें, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, यूपी के सीएम, राज्यपाल समेत कई लोग शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 7 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.