menu-icon
India Daily

'मुगलों का शासन नहीं... अब राम विरोधी कब्रिस्तान जाएंगे', ओवैसी के बयान का आचार्य सत्येंद्र दास ने दिया करार जवाब

असुदद्दीन ओवैसी ने एक भड़काऊ भाषण दिया है. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मस्जिद को गंवा दिया है और वहां जो हो रहा है कि वो आप देख रहे हो.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Ram Mandir Chief priest, Ram Mandir, Acharya Satyendra Das, Asaduddin Owaisi

हाइलाइट्स

  • असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं से की थी भड़काऊ अपील
  • 32 वर्षों से राम मंदिर में पूजा कर रहे हैं आचार्य सत्येंद्र दास

Ram Mandir Chief Priest Acharya Satyendra Das Countered Owaisi Statement: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर चल रही हैं. ऐसे में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. ताजा मामला एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ा हुआ है. ओवैसी के भड़काऊ बयान (भड़काऊ अपील) का राम मंदिर के मुख्य महंत आचार्य सत्येंद्र दास ने करारा जवाब दिया है. कहा है कि भगवान राम के विरोधी अब कब्रिस्तान जाएंगे. 

असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं से की थी भड़काऊ अपील

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में असुदद्दीन ओवैसी ने एक भड़काऊ भाषण दिया है. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मस्जिद को गंवा दिया है और वहां जो हो रहा है कि वो आप देख रहे हो.

ओवैसी ने कहा कि क्या आपके दिलों में तकलीफ महसूस नहीं होती है? उन्होंने कहा कि जहां हमले 500 साल बैठकर इबादत की... वो जगह आज हमारे पास नहीं है. इसके बाद ओवैसी ने कहा कि आप देखो, और भी मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है. 

32 वर्षों से राम मंदिर में पूजा कर रहे हैं आचार्य सत्येंद्र दास

असदुद्दीन ओवैसी की इस भड़काऊ अपील को लेकर अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि भारत में मुगलों का शासन नहीं रहा है. अब श्री राम के विरोधी कब्रिस्तानों में जाएंगे. बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास 30 वर्षों से ज्यादा समय से राम मंदिर में पूजा कर रहे हैं.

उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी राम मंदिर को लेकर कहा है कि 22 जनवरी का दिन देश के इतिहास में ऐतिहासिक होने वाला है. लेकिन विरोधी विचारधारा वाले लोग समाज में जगह घोलने का काम कर रहे हैं.