जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के प्रभारी की अहम जिम्मेदारी मिलने के साथ ही पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने अपना मिशन कश्मीर शुरू कर दिया है. बुधवार को श्रीनगर पहुंचे राम माधव ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की है.
हालांकि उन्होंने श्रीनगर में भाजपा की कश्मीर इकाई के नेताओं से कोई बैठक नहीं की. वह आज यानी गुरुवार को कश्मीर में विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.फिलहाल राम माधव की नजरें कश्मीर के प्रमुख निर्दलीय उम्मीदवारों पर टिकी हैं, जिनका लोगों में काफी जनाधार है.
दरअसल राम माधव ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार के गठन में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी. एक बार फिर पार्टी हाईकमान ने विधानसभा चुनाव जीत सरकार बनाने की भाजपा की रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिए राम माधव को मैदान में उतारा है