menu-icon
India Daily

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा के डिप्टी CM के घर 'जानकी' का जन्म, जानें क्या बोले दुष्यंत चौटाला?

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को हरियाणा के डिप्टी CM के घर 'जानकी' का जन्म हुआ है. दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला ने बच्ची को जन्म दिया है. बता दें कि दुष्यंत और मेघना की अप्रैल 2017 में शादी हुई थी. दोनों पहली बार माता-पिता बने हैं.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Ram Lalla pran pratishtha haryana deputy CM dushyant chautala Wife Meghna Chautala blessed baby girl

हाइलाइट्स

  • अप्रैल 2017 में हुई थी दुष्यंत और मेघना की शादी
  • दुष्यंत और मेघना चौटाला की ये पहली संतान

 haryana deputy CM dushyant chautala blessed baby girl: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को हरियाणा के डिप्टी CM के घर 'जानकी' का जन्म हुआ है. दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला ने बच्ची को जन्म दिया है. बता दें कि दुष्यंत और मेघना की अप्रैल 2017 में शादी हुई थी. दोनों पहली बार माता-पिता बने हैं.

पहली बार पिता बने दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बच्ची के जन्म के बाद चौटाला परिवार का काफी खुश है. जननायक जनता पार्टी (JJP) के फाउंडर दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. उन्होंने बताया कि बच्ची और मेघना, दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि आपके (जनता) प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. ये हमारे लिए काफी मायने रखता है.

अप्रैल 2017 में हुई थी दुष्यंत और मेघना की शादी

 दुष्यंत चौटाला और मेघना की शादी 8 अप्रैल 2017 को गुरुग्राम के एंबियस आइलैंड होटल में हुई थी. मेघना अहलावत (अब चौटाला) के पिता परमजीत सिंह अहलावत (रिटायर्ड IPS) हैं. बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अलग-अलग राज्यों में कई दंपतियों के घर बच्चों का जन्म हुआ. इनमें से कई बच्चों के नाम राम और जानकी रखे गए हैं.