menu-icon
India Daily

राम, जानकी और परशुराम के नाम से जाने जाएंगे इस जिले के चौराहे, प्राण प्रतिष्ठा से पहले नगर पालिका बड़ा फैसला

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो पर है. 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए अतिथी अयोध्या में आने लगे हैं. शहर की रंगत बदल गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Lakhimpur Kheri

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो पर है. 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए अतिथी अयोध्या में आने लगे हैं. शहर की रंगत बदल गई है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की नगर पालिका ने बड़ा फैसला लिया गया. अयोध्या की तरह अब लखीमपुर खीरी जिले के चौराहों का भी नाम बदला जाएगा. 

लखीमपुर खीरी के चौक चौराहों के नाम बदले जाएंगे. चौराहों का नाम राम, जानकी और परशुराम पर रखा जाएगा.  शनिवार को नगर पालिका ने बोर्ड बैठक में चार चौराहों के नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया. लखीमपुर खीरी जिले में राम जन्म भूमि परिसर में बने मन्दिर में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को एक विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन पालिका सभागार में किया गया. 

इसमें राम जन्म भूमि परिसर में बने मन्दिर में प्रभुश्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर शहर में कार्यक्रम करने को विचार- विमर्श किया गया. नगर के सदर चौराहा को श्रीराम चौराहा, सौजन्या चौराहा को जानकी चौक के नाम से किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया. वार्ड ईदगाह को वार्ड राम जानकीपुर के नाम से नाम करण किए जाने, राकेश कुमार मिश्रा सभासद वार्ड सिकटिहा का प्रस्ताव लोहिया भवन चौराहा का नामकरण भगवान परशुराम चौराहा के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव रखा गया.

अयोध्या में कई चौराहों का नाम बदला जा चुका है. रानोपली क्षेत्र के उदया चौराहे का नाम बदलकर लता मंगेशकर चौक रखा गया है. इसके अलावा टेढ़ी बाजार के चौराहे का नाम बदला गया है. इसे अब निषादराज चौक के नाम से जाना जाता है.