IPL 2025

Ayodhya Ke Ram: अपनी दुकान बंद कर लोगों को मुफ्त में चाय पिला रहा है यह राम भक्त चाय वाला

लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की गई है. इसकी खुशी में नोएडा में एक राम भक्त अपनी चाय की दुकान बंद कर के लोगों को मुफ्त में चाय पिला रहा है.

Imran Khan claims

आदित्य कुमार/नोएडा: पांच शताब्दी के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की गई है. पूरा देश 22 जनवरी को दीवाली मना रहा था. ऐसे ही राम भक्त है नोएडा के संतोष तिवारी, इन्होंने अपनी चाय की दुकान बंद कर के लोगों को मुफ्त में चाय पिला रहे हैं. आइए जानते हैं इस अनोखे राम भक्त के बारे में.

राम की भक्ति में पीला रहे मुफ्त में चाय

नोएडा में दशक से भी ज्यादा समय से चाय की दुकान लगा रहे संतोष तिवारी मूलतः बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं. वह राम भक्त हैं. 22 जनवरी के बाद अचानक उन्होंने अपनी दुकान बंद कर दी और लोगों को मुफ्त में चाय पिलानी शुरू कर दी. संतोष तिवारी बताते हैं कि मैं राम भक्त हूँ. 22 जनवरी को जब रामलला की मूर्ति अयोध्या में स्थापित हुई तो पूरा दिन मैंने रामचरितमानस का पाठ किया, लेकिन मेरा मन नहीं भरा. इसलिए प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मैंने लोगों को चाय पिलाने की ठानी है. शुक्रवार की सुबह से ही लोगों को चाय पिला रहा हूँ. 60 लीटर दूध की चाय बनाकर लोगों को पिला चुका हूँ.

अयोध्या जाएंगे राम को चाय पिलाने

45 वर्षीय संतोष तिवारी बताते हैं कि पूरे दिन चाय लोगों को मुफ्त में पिलाना है. एक दिन के लिए दुकान अपनी बंद कर रखी है. जो भी ग्राहक आ रहे हैं सबको चाय तो पिला रहा हूँ लेकिन पैसे नहीं ले रहा. तिवारी बताते हैं कि मेरी इक्षा अयोध्या जाकर रामलला को चाय पिलानी है. अभी तो काफी भीड़ है, जब भीड़ थोड़ी कम होगी तब जाऊंगा और अयोध्या में लोगों को चाय पिलाऊंगा. मैं भगवान राम की भक्ति बचपन से ही करता आ रहा हूँ, प्रभु राम इतने साल बाद भगवान अयोध्या आए हैं तो मैं अपनी क्षमता अनुसार इतना तो कर ही सकता हूँ.

India Daily