menu-icon
India Daily

Vadodara crash: पहले भी कानूनी पेंच में फंसा था रक्षित चौरसिया, पिछले महीने वकील से हुई थी बहस, जानें क्या था पूरा मामला?

वड़ोदरा के करेलीबाग कार एक्सीडेंट मामले में मुख्य आरोपी लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया पिछले महीने भी एक कानूनी विवाद में फंसा था. इस बार उसे कानून के गलत पक्ष में पकड़ा गया था, लेकिन उसकी स्थिति को देखकर सयाजीगंज पुलिस स्टेशन में केवल माफी मांगकर मामला सुलझा लिया गया था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rakshit Chaurasiya main accused Vadodara accident
Courtesy: x

Rakshit Chaurasiya: आपको बता दें होली के दिन 14 मार्च  को गुजरात के वडोदरा में एक भयानक दुर्घटना को अंजाम दिया गया. यहां एक तेज रफ्तार  कार ने एक दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी थी. जिसके बाद चार वाहन आपस में टकरा गए थे. इस भीषण हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

वड़ोदरा के करेलीबाग कार एक्सीडेंट मामले में मुख्य आरोपी लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया पिछले महीने भी एक कानूनी विवाद में फंसा था. इस बार उसे कानून के गलत पक्ष में पकड़ा गया था, लेकिन उसकी स्थिति को देखकर सयाजीगंज पुलिस स्टेशन में केवल माफी मांगकर मामला सुलझा लिया गया था. पीड़ित पक्ष ने उन्हें माफ कर दिया था, जिससे मामला वहीं निपट गया था. 

फतेहगंज में हुआ था हंगामा

सूत्रों के मुताबिक, बीते 19 फरवरी को फतेहगंज के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में कुछ युवक हंगामा कर रहे थे. इस दौरान, एक वकील, जिनका कार्यालय उसी अपार्टमेंट परिसर में स्थित था उन युवकों को शांत रहने की सलाह दी. लेकिन इसके बाद युवकों ने वकील का सामना किया और उन्हें धमकाने के साथ गालियां दी. इस घटना के बाद, अपार्टमेंट परिसर के लोग इकट्ठा हो गए और युवकों से बहस करने लगे. 

पुलिस में मामला दर्ज और माफी की प्रक्रिया

वकील ने फौरन पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने युवकों को पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की. हालांकि, बाद में युवकों ने वकील से माफी मांगी और उन्हें माफ करने के लिए कहा. वकील और उनके परिवार के सदस्य ने युवकों से लिखित माफी मांगने की शर्त रखी, जिस पर युवकों ने माफी दी और मामला शांत हो गया. 

होली के दिन क्या हुआ था?

आपको बता दें, होली के दिन 14 मार्च को गुजरात के वडोदरा में एक भयानक दुर्घटना को अंजाम दिया गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी थी, जिसके बाद चार वाहन आपस में टकरा गए थे। इस भीषण हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।