menu-icon
India Daily

कोई 27 लाख की कार का मालिक तो किसी के खाते में 40 हजार; जानिए MP से राज्यसभा जाने वाला कौन-कितना धनवान?

Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश से भाजपा और कांग्रेस ने 5 राज्यसभा प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. पांचों ने नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rajya Sabha Election 2024

Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी सभी पार्टियों में देखने को मिल रही है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी हैं. मध्य प्रदेश की पांचों राज्यसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इनमें एक प्रत्याशी ऐसे हैं जो 27 लाख रुपये की कार में चलते हैं, तो एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 40 हजार रुपये हैं. एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिन पर बैंक का कर्जा भी है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है.

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में बाल योगी संत उमेश नाथ महाराज को अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है. बाल योगी उज्जैन में वाल्मीकि धाम आश्रम के पीठाधीश्वर हैं. कहा जाता है कि बाबा बाल योगी अपने राज्यसभा नामांकन को लेकर बेखबर थे. मीडिया और अपने समर्थकों द्वारा उन्हें अपने नामांकन की जानकारी हुई. संपत्ति की बात करें तो दान दक्षिणा से अपना जीवन यापन करने वाले बाल योगी के पास 27 लाख रुपये की कार है.

एल मुरुगन के खिलाफ 23 FIR 

केंद्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन को भी भाजपा ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया है. मुरुगन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं. वे पूर्व में तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. दावा किया जाता है कि मुरुगन पेशे से एक वकील हैं. उन्होंने कानून की पढ़ाई में पीएचडी की है. मुरुगन के पास कुल 47 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज हैं. 

बंसीलाल गुर्जर 35 करोड़ के मालिक

भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश से तीसरे उम्मीदवार का नाम बंसीलाल गुर्जर है. राजनीतिक शास्त्र में एमए की पढ़ाई करने वाले बंसीलाल वे फिलहाल BJP के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं. दावा किया जाता है कि उनकी गुर्जर समाज के लोगों में अच्छी पकड़ है. राज्यसभा के लिए दाखिल हलफनामे में उन्होंने खुलासा किया है कि उनके पास 35 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. 

कांग्रेस प्रत्याशी हैं सबसे ज्यादा धनवान

भाजपा की चौथी राज्यसभा उम्मीदवार माया निरोलिया हैं. माया फिलहाल मध्य प्रदेश के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं. नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार माया निरोलिया 12वीं पास हैं. उन्होंने हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके बैंक खाते में सिर्फ 40 हजार रुपये हैं. वहीं मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन करने वालों में सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह हैं. उनकी कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये की है, जबकि उन पर 16 करोड़ रुपये का कर्जा भी हैं.