menu-icon
India Daily

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी डीएनआई तुलसी गबार्ड के साथ की बैठक, खालिस्तानी संगठन SFJ का उठाया मुद्दा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड के बीच एक बैठक के दौरान भारत ने अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rajnath Singh meeting US DNI Tulsi Gabbard
Courtesy: X

Rajnath Singh meeting US DNI Tulsi Gabbard: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड के बीच एक बैठक के दौरान भारत ने अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका में इस संगठन की बढ़ती गतिविधियों को लेकर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की. सूत्रों के अनुसार, भारत ने अमेरिकी प्रशासन से SFJ पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि इसकी गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.

भारत ने जताई गहरी चिंता

गौरतलब है कि SFJ को भारत सरकार पहले ही गैरकानूनी संगठन घोषित कर चुकी है और इसके खिलाफ कई कड़े कदम उठा चुकी है. यह संगठन लगातार भारत विरोधी बयानबाजी और अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देता रहा है.