menu-icon
India Daily

23 मिनट में 70 लाख की घड़ियों पर किया हाथ साफ, शोरूम में घुसकर की चोरी

राजकोट में एक चौंकाने वाली घटना में एक अकेले चोर ने तड़के के समय एक प्रमुख शोरूम में चोरी की. चोर ने लगभग 70 लाख रुपये के महंगी घड़ियां और नकदी चोरी कर ली. पुलिस के अनुसार चोर ने 23 मिनट के अंदर चोरी की और केवल महंगी घड़ियों को चुराया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
thief stole watches
Courtesy: Pinteres

Rajkot News: राजकोट में एक चौंकाने वाली घटना में एक अकेले चोर ने तड़के के समय एक प्रमुख शोरूम में चोरी की. चोर ने लगभग 70 लाख रुपये के महंगी घड़ियां और नकदी चोरी कर ली. पुलिस के अनुसार चोर ने 23 मिनट के अंदर चोरी की और केवल महंगी घड़ियों को चुराया.

23 मिनट में 70 लाख की घड़ियों पर किया हाथ साफ

इस चोरी की घटना ने अधिकारियों, पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा, पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा और विशेष अभियान समूह एसओजी के अधिकारी शामिल थे. जानकारी के अनुसार चोर 102 घड़ियां और नकदी चोरी कर ले गया.

शोरूम में घुसकर की चोरी

चोरी की गई घड़ियों में 19 नेबुला ब्रांड की घड़ियां जिसकी कीमत 45.53 लाख रुपये, 34 गाइल्स घड़ियां 9.94 लाख रुपये, 16 रागा घड़ियां 2.40 लाख रुपये, 16 सीको घड़ियां 6.40 लाख रुपये और 17 गेस घड़ियां 2.55 लाख रुपये शामिल हैं. इसके अलावा चोर ने एक दराज से 4 लाख रुपये की नकदी भी चोरी की.

4.42 बजे से 5.05 बजे के बीच की चोरी

पुलिस और शोरूम के मालिक को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि शोरूम ए डिवीजन पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है. सहायक पुलिस आयुक्त बी जे चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चोर ने जैक जैसे उपकरण का उपयोग करके शटर उठाया और 4.42 बजे से 5.05 बजे के बीच चोरी की. सीसीटीवी फुटेज में एक अकेला चोर दिखाई दे रहा है.

अलार्म को ट्रिगर किए बिना चोर ने दिया चोरी को अंजाम

पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोर काफी ज्यादा दिमाग वाला लगता है, जिसने अलार्म को ट्रिगर किए बिना मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश किया. शोरूम के मालिक, रवि चोटई ने ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस फुटेज की जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ जांच में मदद कर रहे हैं.