menu-icon
India Daily

'ऐसी चीजें होती रहती हैं', राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के आरोपियों ने कोर्ट में पेश की बेशर्मी की हद

Rajkot Gaming Zone Fire Case: राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के आरोपियों की बेशरमी सामने आई है. आरोपियों ने कोर्ट में पेशी के दौरान हंसते हुए कहा कि ऐसी चीजें होती रहती हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rajkot gaming zone fire case
Courtesy: Social Media

Rajkot Gaming Zone Fire Case: राजकोट में गेम जोन में लगी आग के मामले में रेसवे एंटरप्राइज के पार्टनर युवराज हरि सिंह सोलंकी, राहुल राठौड़ और मैनेजर नितिन जैन पुलिस हिरासत में है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए विशेष लोक अभियोजक तुषार गोकानी ने कहा कि आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिनों की अतिरिक्त पुलिस हिरासत मांगी गई. FIR में नामजद 6 आरोपियों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो का नाम FIR में है और उनमें से एक का नाम नहीं है. 

उन्होंने बताया कि रिमांड का मुख्य आधार ये था कि वे जांच के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे. वे (आरोपी) जो भी सवाल पूछे जाते हैं और जो भी दस्तावेज मांगे जाते हैं, उनका गोल-मोल जवाब दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि घटना में ये कागजात जल गए. वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और यही उनका सहयोग मांगने और उनसे सच्चाई उगलवाने का मुख्य आधार था. गोकानी ने कहा कि हमने अदालत को बताया कि मुख्य आरोपी फरार हैं और जो आरोपी हिरासत में हैं, वे गोल-मोल जवाब दे रहे हैं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं.

आरोपी सोलंकी ने कोर्ट के सामने पश्चताप का नाटक किया

गोकानी ने कहा कि आरोपी सोलंकी ने अदालत के सामने पश्चाताप का नाटक करने का प्रयास किया, घटना के लिए खेद व्यक्त करने का प्रयास किया. आरोपी सोलंकी कोर्ट में जाते ही रोता हुआ दिखाई दिया, लेकिन कुछ ही मिनटों में वह हंसने लगा और उसने कहा कि इस तरह की चीजें होती रहती हैं. आरोपी की इस बात को कोर्ट ने गंभीरता से लिया. गोकानी ने कहा कि पुलिस दस्तावेजों के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है और मामले की जांच अभी जारी है. 

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकारियों को बिना एनओसी के गेम जोन के संचालन की अनुमति देने में घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार माना गया है. टीआरपी गेम जोन के मालिक युवराज हरि सिंह सोलंकी, मैनेजर नितिन जैन समेत 6 आरोपियों के खिलाफ राजकोट तालुका पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.

भाजपा नेता ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेता रामभाई मोकारिया ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की तथा मृतकों की संख्या 28 होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या 28 बताई गई है. इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है और इसके अलावा कोई भी संख्या केवल अफवाह है. राजकोट के एक गेमिंग जोन में आग लगने की घटना के बाद, गुजरात सरकार ने अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करने के लिए 7 अधिकारियों को निलंबित करके कार्रवाई की है, जिसमें राजकोट नगर निगम के दो पुलिस निरीक्षक और नागरिक कर्मचारी शामिल हैं.