menu-icon
India Daily

Rajasthan में मणिपुर जैसा कांड, महिला निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया...3 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है. घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद टूटी. मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कार्रवाई की बात कही है.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
Rajasthan में मणिपुर जैसा कांड, महिला निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया...3 आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan Woman Video: राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले जो हुआ है उसने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी की घटना को याद दिला दिया है. प्रतापगढ़ से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया है. इस घटना के बाद से गांव में बवाल मचा हुआ है. राज्य सरकार ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस पर भी गंभीर आरोप

युवती को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना धारियाबाद तहसील के पहाड़ा ग्राम पंचायत के निचला कोटा गांव की है. पीड़ित युवती के परिजनों ने बताया कि जब वो लोग घटना की एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं की. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. जिला एसपी अमित कुमार ने घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेज कर जांच शुरू कर दी है.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

दरअसल, युवती के ससुरालवाले उसके मायके पहुंचे. जहां ससुरालवालों ने युवती को पकड़ा और उसके कपड़े उतारकर बदसलूकी की. आरोपियों ने पूरी घटना का वीडिया भी बना लिया जो अब वायरल हो गया है. मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है. घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा. फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर आरोपियों को सजा दिलवाई जाएगी.

तीन आरोपी गिरफ्तार

मामले को लेकर IG एस. परिमला ने कहा, ''प्रतापगढ़ जिले में धरियावद तहसील में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हमने 12 टीमें गठित की. 3 मुख्य आरोपियों को पकड़ने के दौरान वो घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में 10 आरोपी नामजद हैं. घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.''

 

पुलिस करेगी कार्रवाई

पूरे मामले को लेकर  धरियावद विधानसभा से कांग्रेस विधायक नागराज मीणा ने कहा, ''इस घटना की जानकारी मुझे रात करीब 9 बजे हुई. उसके बाद मैंने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से बात की. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. पुलिस इस पर तत्परता से कार्रवाई करेगी.''

 

'कभी नहीं धुलेगा दाग'

वहीं, इस मामले पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा है. भारद्वाज ने कहा कि तीन दिन पुरानी घटना होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की. ये शर्मनाक है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में इस घटना के बाद राजस्थान के ऊपर जो ये दाग लगा है, वो कभी धुलेगा नहीं.

यह भी पढ़ें: India Sun Mission: चांद के बाद अब सूरज की बारी, भारत के ADITYA-L1 मिशन का काउंटडाउन शुरू