menu-icon
India Daily

रेलवे स्टेशन पर सोती मासूम को सांड ने कूचला, मां की चीख-पुकार से गूंजा स्टेशन; Video देख सहम जाएगा दिल

Rajasthan News: आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 1 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. राजस्थान के पाली जिले के मुंडारा निवासी गुलाब नाथ अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ स्टेशन पर सो रहा था. तभी रात करीब 1 बजे आवारा सांड ने हॉल में सो रही बच्ची राधिका पर पैर रख दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
stray bull crushed 1 year old child
Courtesy: Twitter

Rajasthan News: आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 1 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. राजस्थान के पाली जिले के मुंडारा निवासी गुलाब नाथ अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ स्टेशन पर सो रहा था. तभी रात करीब 1 बजे आवारा सांड ने हॉल में सो रही बच्ची राधिका पर पैर रख दिया.

मां की चीख-पुकार, लेकिन नहीं बच सकी मासूम

बच्ची की चीख सुनकर परिवार और वहां मौजूद लोग जाग गए. उन्होंने तुरंत सांड को भगाया और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मां अपनी मृत बच्ची को गोद में लेकर स्टेशन पर बिलखती रही.  

परिवार के पास शव को ले जाने के लिए किराए के पैसे तक नहीं थे. ऐसे में टैक्सी चालकों और स्थानीय समाज सेवकों ने नकद मदद देकर उन्हें वापस मुंडारा भेजा. सूचना के अनुसार, गुलाब नाथ बच्ची का शव स्टेशन पर पटरी के पास छोड़कर चला गया. जीआरपी और आरपीएफ ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और गुलाब नाथ की तलाश शुरू की. पुलिस की मानवीय पहल के तहत परिजनों को ढूंढकर बच्ची का शव उन्हें सुपुर्द किया गया.

SDM ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश  

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम शंकरलाल मीणा ने स्टेशन पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने का आदेश दिया. उन्होंने आवारा सांडों को परिसर में घुसने से रोकने और रात में विश्राम करने वालों के लिए बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया.

पुलिस के प्रयासों की सराहना की

पुलिस और रेलवे पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की लोग तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने बच्ची के शव को सुरक्षित रखा और परिजनों तक पहुंचाया.