Rajasthan Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 6 लोगों की मौत हो गई हे. हादसा उस वक्त हुआ जब धौरीमन्ना में ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिडंत हो गई. कार में सवार परिवार महाराष्ट्र से जैसलमेर घूमने जा रहा था. ट्रेलर और कार के बीच हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
सड़क हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र का रहने वाला एक परिवार कार में सवार होकर जैसलमेर घूमने जा रहा था. इस दौरान बाड़मेर जिले में नेशनल हाइवे 68 पर सूरते की बेरी के पास ट्रेलर और कार के बीच टक्कर हो गई. हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे हुआ. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है.
#WATCH | Rajasthan | Six people, including five members of the same family, died in a collision between a car and a trailer vehicle in Dhorimana Police Station limits of Barmer. pic.twitter.com/QoNF9gu5R8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 13, 2023
मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों की शिनाख्त धनराज (45) पुत्र नगराज निवासी भलगांव महाराष्ट्र, स्वरांजलि (5) पुत्री धनराज, प्रशांत (5) पुत्र योगेश, भाग्य लक्ष्मी (1) पुत्री योगेश, गायत्री (26) पुत्री योगेश के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: Google का बड़ा ऐलान, बंद हो जाएंगे ये Gmail Accounts, जानें इस लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं