गलत तरीके से परीक्षा पास कर एलडीसी बने नौ 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, ब्लूटूथ से की थी चीटिंग
राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने उच्च न्यायालय कनिष्ठ सहायक/एलडीसी भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
जयपुर, 29 जनवरी: राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने उच्च न्यायालय कनिष्ठ सहायक/एलडीसी भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, इन नौ आरोपियों ने परीक्षा में कथित तौर पर अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा, 18 से अधिक अन्य लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और उनकी जांच की जा रही है.
ब्लूटूथ के जरिये अभ्यर्थियों को प्रश्न हल करवाए
अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) वी.के. सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी पोरव कालेर ने अपनी पूछताछ में खुलासा किया कि उसके गिरोह ने ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल कर उच्च न्यायालय कनिष्ठ सहायक परीक्षा के प्रश्न पत्र को फर्जी तरीके से प्राप्त किया था. उन्होंने बताया कि गिरोह ने ब्लूटूथ के जरिये अभ्यर्थियों को प्रश्न हल करवाए थे.
नौ जिलों में छापेमारी, बड़े पैमाने पर जांच
पुलिस ने पूरे राज्य में इस धोखाधड़ी के मामले की जांच के लिए त्वरित कार्रवाई की है. स्थानीय पुलिस की दस टीमों ने बीकानेर, उदयपुर और अन्य नौ जिलों में छापेमारी की. अधिकारी के अनुसार, उच्च न्यायालय कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 12 से 19 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि परिणाम 11 जून 2023 को घोषित किया गया था.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए नौ आरोपियों की पहचान द्रोपदी सिहाग (बीकानेर), सुनीता (गंगानगर), उमेश तंवर (बीकानेर), सुमन भूकर (हनुमानगढ़), बीरबल जाखड़ (नागौर), सुरेश (नागौर), राकेश कस्वा (बीकानेर), विभीषण और रामलाल (नागौर) के रूप में हुई है. इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
गिरोह का सरगना जेल में
इस गिरोह के सरगना पोरव कालेर को पहले से ही राजस्व अधिकारी और स्वायत्त शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच के बाद उन सभी को सजा दिलवाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)