menu-icon
India Daily

Rajasthan News: पत्नी की इंस्टा रील्स पर यूजर्स करते थे गंदे कमेंट्स, दुखी पति ने LIVE आकर दी जान

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी जान दे दी. शख्स के आरोपों के मुताबिक, उसकी पत्नी की इंस्टा रील्स पर यूजर्स गंदे कमेंट्स करते थे, इसलिए उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा. शख्स ने जान देते वक्त लाइव वीडियो में अश्लील कमेंट्स करने वालों से कहा कि तुम्हारे साथ ऐसा होगा, तब पता चलेगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rajasthan News man committed suicide after  Users obscene comments on wife Instagram reels

Rajasthan News: राजस्थान के एक सरकारी कर्मचारी ने एक घटना से तंग आकर सोशल मीडिया पर लाइव आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड के दौरान शख्स ने बताया कि मेरी पत्नी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती है. हालांकि, मैंने कई बार उसे मना किया लेकिन वो नहीं मानी. शख्स ने ये भी बताया कि मैं पत्नी को इसलिए मना करता था, क्योंकि उसके रील्स पर यूजर्स भद्दे कमेंट्स करते थे, जो मुझे अच्छा नहीं लगता था. शख्स ने सुसाइड के दौरान इस तरह के कमेंट्स करने वालों से कहा कि जब तुम्हारे साथ ऐसा होता, तब तुम्हें पता चलेगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जानकारी के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है. 

मृतक की पहचान सिद्धार्थ मीणा के रूप में हुई है. वो अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के नांगलबास गांव का रहने वाला था. सिद्धार्थ, दौसा में हेल्थ डिपार्टमेंट में एलडीसी यानी लोअर डिविजन क्लर्क के तौर पर पोस्टेड था. उसकी शादी माया नाम की लड़की से हुई थी. माया को रील्स बनाने का शौक था. शादी के बाद भी वो रील्स बनाती थी. कई बार सिद्धार्थ और माया के बीच इसे लेकर झगड़ा भी हुआ, लेकिन माया नहीं मानी और आखिरकार अप्रैल के शुरुआत में मायके चली गई.

माया के मायके जाने के बाद सिद्धार्थ ने बड़ा कदम उठाते हुए सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ और माया की तीन बेटियां और एक बेटा है. 

सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर लाइव आकर सिद्धार्थ ने क्या कहा?

सिद्धार्थ ने कहा कि मैं इससे पहले सोशल मीडिया पर लाइव नहीं आया, आज पहली बार लाइव आ रहा हूं. कुछ लोग अच्छे कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ काफी गंदे और भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. ऐसे कमेंट्स करने वालों के साथ जब ऐसा होगा, शायद तब उन्हें पता चलेगा कि मुझ पर क्या बीती होगी और मैंने क्यों इतना बड़ा कदम उठाया. सिद्धार्थ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मामले को लेकर अलवर के एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि सिद्धार्थ के परिवारवालों की शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजन के बयान दर्ज किए गए हैं. इस संबंध में सिद्धार्थ की पत्नी माया से भी जानकारी ली जाएगी. माया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में भद्दे कमेंट्स करने वालों से भी पूछताछ की जाएगी. इसके बाद कानून के मुताबिक, कार्रवाई की जाएगी.