Bhajan Lal Sharma Net Worth: राजस्थान में विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने राजस्थान में भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तरह नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया है. भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले है और लंबे समय से संगठन में कार्यरत हैं. आपको बता दें, बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया है. आईए जानते हैं मोहन यादव की कुल संपत्ति कितनी है.
भजन लाल शर्मा द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. इसके साथ ही उन पर 35 लाख रुपए से की देनदारी है.
भजन लाल शर्मा द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी की कुल नेटवर्थ में 1 लाख 15 हजार रुपया कैश है. वहीं उनके अलग-अलग खातों में करीब 11 लाख रुपए जमा हैं. इसके अलावा नए मुख्यमंत्री के पास तीन तोला सोना है, जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपया है. शर्मा के पास 2,83,817 रुपए की LIC और HDFC Life की दो इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं.
भजन लाल शर्मा के पास मौजूद वाहनों की अगर हम बात करें तो इनके पास एक टाटा सफारी है. हलफनामे में टाटा सफारी की कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है. इसके अलावा उनके पास एक टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल भी है जिसकी कीमत 35 हजार रुपए बताई गई है.