नोटों की गद्दी से भरे बैग, सोने-चांदी और प्लॉट, नागौर में तीन जाट भाइयों ने भरा 3 करोड़ का मायरा, देखें वीडियो
राजस्थान के नागौर जिले में मायरा देने की परंपरा सदियों पुरानी है. इस परंपरा के तहत जब किसी बहन के बच्चे की शादी होती है, तो भाई अपनी बहन के लिए उपहार, नकदी और आभूषण भेंट करते हैं. नागौर का मायरा हर बार अपनी भव्यता और भेंट की विशालता से सभी को आश्चर्यचकित कर देता है.
Rajasthan Nagaur Mayra ceremony: राजस्थान के नागौर जिले में मायरा देने की परंपरा सदियों पुरानी है. इस परंपरा के तहत जब किसी बहन के बच्चे की शादी होती है, तो भाई अपनी बहन के लिए उपहार, नकदी और आभूषण भेंट करते हैं. नागौर का मायरा हर बार अपनी भव्यता और भेंट की विशालता से सभी को आश्चर्यचकित कर देता है.
हाल ही में नागौर के साडोकण निवासी तीन भाइयों ने अपनी बहन के बच्चों की शादी में ऐतिहासिक मायरा भरा. हरनिवास खोजा, दयाल खोजा और हरचंद खोजा नामक इन भाइयों ने अपनी बहन बीरज्या देवी (पत्नी मदनलाल, फरदोद निवासी) के घर पर मायरे के रूप में 1 करोड़ 51 लाख रुपये नकद, 25 तोला सोना, 5 किलो चांदी और नागौर शहर में दो प्लॉट भेंट किए। यह भव्य मायरा लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है.
इंटरनेट पर छाया वीडियो
भाइयों द्वारा मायरा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. जो की अब जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसपर तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.