Rajasthan minister khoob bachche paida karo remark: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट में शामिल जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, उदयपुर के नाई गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबूलाल खराड़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खूब बच्चे पैदा करो, घर और गैस की चिंता मत करो, वो तो मोदीजी दे ही देंगे. फिर आपलोगों को किसी बात की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. हालांकि, बच्चा पैदा करने वाले बयान के थोड़ी देर बाद उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल आपको और हमें और भी कई काम करने हैं. बता दें कि बाबूलाल खराड़ी आठ बच्चों के पिता हैं, जबकि उनकी दो पत्नियां हैं. बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले के झाडोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मंत्री जिस सभा को संबोधित कर रहे थे, वहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ भाजपा विधायक फूल सिंह मीणा भी मौजूद थे. बच्चे पैदा करने वाले बयान के बाद बाबूलाल खराड़ी ने उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों के लिए सब्सिडी वाले सिलेंडर की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या सिलेंडर और सस्ता करना है? हालांकि थोड़ी देर बाद मंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में कई जगहों पर सड़कों का जाल बिछाना है, बिजली देनी है, इसलिए काफी कुछ मुफ्त में नहीं मिल सकता. जनता से संवाद के दौरान मंत्री ने ये भी कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि कोई भूखा न रहे और कोई भी शख्स या परिवार बिना छत के न रहे. वे देश को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.
खराड़ी के 8 बच्चों में से बड़ा बेटा देवेंद्र B.Tech कर चुका है. तीन अन्य बेटे कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. आठ बच्चों में बाबूलाल खराड़ी की चार बेटियां भी हैं, जो कॉलेज की छात्रा हैं. बता दें कि बाबूलाल खराड़ी ने आदिवासी परंपरा के मुताबिक, दो शादियां की हैं.