menu-icon
India Daily

'खूब बच्चे पैदा करो... चिंता मत करो, घर और सस्ती गैस मोदी देंगे', दो पत्नियों और 8 बच्चों वाले राजस्थान के मंत्री का बयान

राजस्थान के एक मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मंत्री ने एक सभा में लोगों से खूब बच्चे पैदा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप लोग घर और गैस की चिंता मत कीजिए... बच्चे पैदा कीजिए, गैस और घर तो मोदीजी दे ही देंगे. बता दें कि खूब बच्चे पैदा करने वाले राजस्थान के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां हैं और उनके 8 बच्चे हैं.

auth-image
Edited By: Om Pratap
rajasthan minister khoob bachche paida karo remark know about babulal kharadi

हाइलाइट्स

  • राजस्थान सरकार में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री हैं खराड़ी
  • 2021 में बाबूलाल खराड़ी चुने गए थे राजस्थान के बेस्ट विधायक

Rajasthan minister khoob bachche paida karo remark: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट में शामिल जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, उदयपुर के नाई गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबूलाल खराड़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खूब बच्चे पैदा करो, घर और गैस की चिंता मत करो, वो तो मोदीजी दे ही देंगे. फिर आपलोगों को किसी बात की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. हालांकि, बच्चा पैदा करने वाले बयान के थोड़ी देर बाद उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल आपको और हमें और भी कई काम करने हैं. बता दें कि बाबूलाल खराड़ी आठ बच्चों के पिता हैं, जबकि उनकी दो पत्नियां हैं. बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले के झाडोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मंत्री जिस सभा को संबोधित कर रहे थे, वहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ भाजपा विधायक फूल सिंह मीणा भी मौजूद थे. बच्चे पैदा करने वाले बयान के बाद बाबूलाल खराड़ी ने उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों के लिए सब्सिडी वाले सिलेंडर की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या सिलेंडर और सस्ता करना है? हालांकि थोड़ी देर बाद मंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में कई जगहों पर सड़कों का जाल बिछाना है, बिजली देनी है, इसलिए काफी कुछ मुफ्त में नहीं मिल सकता. जनता से संवाद के दौरान मंत्री ने ये भी कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि कोई भूखा न रहे और कोई भी शख्स या परिवार बिना छत के न रहे. वे देश को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. 

कौन हैं बाबूलाल खराड़ी?

  • बाबूलाल खराड़ी राजस्थान सरकार में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री हैं. 
  • बाबूलाल, उदयपुर जिले की झाडोल सीट से पहली बार 2003 में विधायक बने. 2008 में भी उन्होंने जीत दर्ज की. 2013 में हार के बाद 2018 और फिर अब 2023 में विधायक चुने गए.
  • बाबूलाल खराड़ी की दो पत्नियां और 8 बच्चे हैं.
  • खराड़ी काफी कम उम्र से ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के एक्टिव मेंबर रहे हैं. 
  • खराड़ी 1987 में कोटड़ा का युवा मंडल अध्यक्ष थे. 1995 में वे जिला परिषद सदस्य बने और साल 2000 में प्रधान चुने गए थे. 

क्या करते हैं बाबूलाल खराड़ी के बच्चे?

खराड़ी के 8 बच्चों में से बड़ा बेटा देवेंद्र B.Tech कर चुका है. तीन अन्य बेटे कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. आठ बच्चों में बाबूलाल खराड़ी की चार बेटियां भी हैं, जो कॉलेज की छात्रा हैं. बता दें कि बाबूलाल खराड़ी ने आदिवासी परंपरा के मुताबिक, दो शादियां की हैं.