menu-icon
India Daily

Jaipur Kidnapping: दंपति नहीं कर पा रहे थे बच्चा पैदा, औलाद के लिए रेलवे स्टेशन से मासूम का किया किडनैप

Jaipur Kidnapping: जयपुर रेलवे स्टेशन से चार साल बच्चे के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बता दें कि दंपति का बच्चा नहीं हो रहा था. जिसके कारण महिला ने एक बच्चे को अगवा कर लिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Jaipur Kidnapping
Courtesy: Social Media

Jaipur Child Kidnap: राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन से चार वर्षीय शिवम के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने 28 वर्षीय सुंदर कश्यप और जीविका को इस अपराध के लिए गिरफ्तार किया है. दंपति का बच्चा नहीं हो पा रही था, जिसके कारण उन्होंने एक बच्चे को अगवा कर उसे अपना बेटा बनाने की योजना बनाई.

CCTV में कैद हुई घटना

बता दें कि 14 मार्च की शाम को, जब प्रियंका अपने तीन बच्चों के साथ बिहार के सिवान जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी जीविका ने मासूम शिवम को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया. रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली. वहीं, शिकायत मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, 48 घंटे के भीतर दौसा जिले के महुवा से दंपति को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचा दिया.

आठ महीने से रची जा रही थी साजिश

हालांकि, जांच में पता चला कि दंपति आठ महीने से इस अपहरण की योजना बना रहा था. उन्होंने स्टेशन पर घंटों तक संभावित बच्चों की तलाश की थी. पुलिस ने बताया कि वे अपहरण के दौरान कपड़े, नाश्ता और दूध लेकर आए थे. घटना को लेकर में पुलिस के अनुसार, जीविका और कश्यप ने बच्चे का नाम बदलकर 'आशीष' रखने की योजना बनाई थी. जीविका उसे 'मम्मी' कहने के लिए मजबूर कर रही थी. आरोपियों पर BNS धारा 137 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.