menu-icon
India Daily

गैस टैंकर की टक्कर के बाद चारों तरफ धुएं का गुबार, जयपुर-अजमेर सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Jaipur Road Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने एक गैस टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jaipur Gas Truck Crash
Courtesy: Twitter

Jaipur Gas Truck Crash: शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसे ने हड़कंप मचा दिया है. एक गैस टैंकर ने पेट्रोल पंप के सामने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे भयानक आग लग गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. 

रोड पर सफर कर रहे कई लोगों ने इस हादसे को रिकॉर्ड किया. इसके साथ CCTV फुटेज पर भी हादसा कैद हो गया. वीडियो में  देखा जा सकता है कि टैंकर की टक्कर के बाद धुएं के गुबार ने आसमान को घेर लिया. हादसे में करीब 30 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.

आग की भयंकर लपटें

इसके साथ वीडियो में देख सकते हैं कि आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि करीब एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं. काले धुएं की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने फौरन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजें. बचाव अभियान में जल चुकी गाड़ियों से जले हुए शव निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

25 लोगों ICU में भर्ती

SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉ. दीपक महेश्वरी ने बताया कि 25 लोगों को ICU में भर्ती कराया गया है और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खीमसर ने बताया कि क्रिटिकल बर्न वार्ड में सिर्फ पांच बिस्तर बचे हैं और 40 बिस्तरों वाले नए वार्ड की तैयारी की जा रही है.