menu-icon
India Daily

राजस्थान में रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे की मौत

राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बाड़मेर जिले के पूर्व अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत के बेटे की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.यह हादसा पाल रोड पर नाहर सर्किल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
rajasthan accident
Courtesy: x

राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बाड़मेर जिले के पूर्व अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत के बेटे की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.यह हादसा पाल रोड पर नाहर सर्किल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई.

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय 26 वर्षीय निपुण राज सिंह अपने दोस्त पार्थ राठौर (25) के साथ यात्रा कर रहे थे. हादसे में निपुण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पार्थ गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

चोपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ईश्वर चंद परिहार ने बताया, "बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के बेटे निपुण सिंह अपने दोस्त पार्थ राठौर के साथ सफर कर रहे थे. कार की रफ्तार तेज थी, जिससे वह डिवाइडर से टकराई और पलट गई."

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज गति से चोपासनी की ओर जा रही थी, जब उसने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी ओर पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे के बाद दोनों घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निपुण को मृत घोषित कर दिया. एसएचओ परिहार ने बताया, "पार्थ राठौर अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।" पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है.