Rajasthan Election 2023 Live Updates: 1862 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे मतदाता, 199 सीटों पर वोटिंग जारी
Rajasthan Election 2023 Live Updates: प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 5,25,38,105 मतदाता आज 1862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोहिनूर के निधन की वजह से वहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
Rajasthan Election 2023 Live Updates: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के लिए आज यानी रविवार (25 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 5,25,38,105 मतदाता आज 1862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोहिनूर के निधन की वजह से वहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इस बार प्रदेश की 199 में से 108 विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. CAPF की 700 कंपनियों की भी तैनाती की गई है.
Rajasthan Assembly Elections 2023 Live Updates:
राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27% मतदान
अजमेर- 37.86%,अलवर- 42.23% मतदान
बांसवाड़ा- 42.44%,बारां- 45.75% मतदान
बाड़मेर- 39.05%,भरतपुर- 40.89% मतदान
भीलवाड़ा- 39.74%,बीकानेर- 39.39% मतदान
बूंदी- 41.21%,चित्तौड़गढ़- 40.96% मतदान
चूरू- 40.66%,दौसा- 37.28% मतदान
धौलपुर- 46.30%,डूंगरपुर- 38.73% मतदान
गंगानगर- 43.29%,हनुमानगढ़- 44.68% मतदान
जयपुर- 40.32%,जैसलमेर- 45.13% मतदान
जालोर- 38.04%,झालावाड़- 45.38% मतदान
झुंझुनूं- 40.19%,जोधपुर- 37.68% मतदान
करौली- 39.12%,कोटा- 42.55% मतदान
नागौर- 38.69%,पाली- 36.75% मतदान
प्रतापगढ़- 43.15%,राजसमंद- 39.91% मतदान
सवाईमाधोपुर- 39.09%,सीकर- 39.83% मतदान
सिरोही- 39.24%,टोंक- 41.36%,उदयपुर- 37.60% मतदान
11 बजे तक 24.74% मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज 199 सीटों पर मतदान जारी है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% मतदान हुआ.
बाबा बालक नाथ बोले बनेगी बीजेपी की सरकार
बाबा बालक नाथ ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, लोगों में बहुत उत्साह है. भारत के नागरिक 'भारत भाग्यविधाता' हैं. राजस्थान के लोग भाजपा को वोट देंगे जो राज्य के विकास, सुशासन और कानून व्यवस्था के लिए समर्पित है. लोग उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब वे इन झूठों को बाहर कर सकें और राज्य में भाजपा सरकार को वापस ला सकें."
इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री समेत 30 में से 27 मंत्री चुनावी मैदान में है. 182 महिलाएं भी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें से 7 सीटों पर महिलाएं आमने-सामने हैं. आपको बताते चलें कि चुनाव से ठीक पहले अक्टूबर में इस बार 10 लाख से अधिक मतदाता जोड़े गए हैं. बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए होम वेटिंग की भी सुविधा है.
राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. 1993 में BJP के सत्ता में आने के बाद से हर 5 साल में राजस्थान में सरकार बदलने का रिवाज चलता आ रहा है. इस बार देखना होगा कि जनता किसको सत्ता की कमान देती है.
अशोक गहलोत के सामने बीजेपी ने किसे उतारा?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ टक्कर देंगे.
8 सीटों पर महिलाएं आमने-सामने
इस बार 182 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 8 सीटों पर महिलाओं के बीच सीधा आमने-सामने की टक्कर है. सार्दुलपुर, जायल, कामां, अजमेर दक्षिण, हिंडौन, भोपालगढ़, एव अनपूढ़गढ़ सीटों से महिलाएं एक दूसरे को चुनौती दे रही हैं.
ग्राफिक के जरिए देखें किस सीट से महिलाएं एक दूसरे को दे रही हैं टक्कर
किसके पक्ष में जाएगा OBC वर्ग
विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण पार्टियों का भाग्य तय करेगा. बात अगर पिछड़ा वर्ग की करें तो 2018 के चुनाव में 46 फीसदी ओबीसी वर्ग बीजेपी तो 38 फीसदी कांग्रेस के साथ थे. वहीं, लोकसभा चुनाव में 72 फीसदी OBC भाजपा के साथ तो 23 फीसदी कांग्रेस के साथ थे.
मैदान में दिग्गज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से तो BJP की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनावी मैदान में है. वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
कांग्रेस के मंत्री चुनावी मैदान में
लालसोट विधानसभा सीट से मंत्री परसादी लाल मीणा, बागीदौरा से मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय और बीकानेर पश्चिम से बुलाकी दास कल्ला चुनावी मैदान में है.
मैदान में BJP के सांसद
बीजेपी की ओर से सांसद बाबा बालकनाथ भी चुनावी मैदान में हैं. उन्हें तिजारा सीट से पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं, सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से तो सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ सीट से उतारा है.
कहां से किसे दिया गया है टिकट?
सांचौर विधानसभा सीट से बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को उतारा है. तो मंडावा सीट से सांसद नरेंद्र कुमार को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाथद्वारा से मैदान में उतारा है.