Rajasthan Election 2023 Live Updates: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के लिए आज यानी रविवार (25 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 5,25,38,105 मतदाता आज 1862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोहिनूर के निधन की वजह से वहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इस बार प्रदेश की 199 में से 108 विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. CAPF की 700 कंपनियों की भी तैनाती की गई है.
अजमेर- 37.86%,अलवर- 42.23% मतदान
बांसवाड़ा- 42.44%,बारां- 45.75% मतदान
बाड़मेर- 39.05%,भरतपुर- 40.89% मतदान
भीलवाड़ा- 39.74%,बीकानेर- 39.39% मतदान
बूंदी- 41.21%,चित्तौड़गढ़- 40.96% मतदान
चूरू- 40.66%,दौसा- 37.28% मतदान
धौलपुर- 46.30%,डूंगरपुर- 38.73% मतदान
गंगानगर- 43.29%,हनुमानगढ़- 44.68% मतदान
जयपुर- 40.32%,जैसलमेर- 45.13% मतदान
जालोर- 38.04%,झालावाड़- 45.38% मतदान
झुंझुनूं- 40.19%,जोधपुर- 37.68% मतदान
करौली- 39.12%,कोटा- 42.55% मतदान
नागौर- 38.69%,पाली- 36.75% मतदान
प्रतापगढ़- 43.15%,राजसमंद- 39.91% मतदान
सवाईमाधोपुर- 39.09%,सीकर- 39.83% मतदान
सिरोही- 39.24%,टोंक- 41.36%,उदयपुर- 37.60% मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज 199 सीटों पर मतदान जारी है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% मतदान हुआ.
बाबा बालक नाथ ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, लोगों में बहुत उत्साह है. भारत के नागरिक 'भारत भाग्यविधाता' हैं. राजस्थान के लोग भाजपा को वोट देंगे जो राज्य के विकास, सुशासन और कानून व्यवस्था के लिए समर्पित है. लोग उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब वे इन झूठों को बाहर कर सकें और राज्य में भाजपा सरकार को वापस ला सकें."
#WATCH | Baba Balak Nath says, "It feels great. There is great enthusiasm among people. Citizens of India are 'Bharat Bhagyavidhata'. People of Rajasthan will vote for BJP which is dedicated to development, good governance and law & order of the state...People were waiting for… https://t.co/Pxlv05OhOT pic.twitter.com/0uRSpfqBSW
— ANI (@ANI) November 25, 2023
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला.
#RajasthanAssemblyElection2023 | Union Minister & BJP leader Gajendra Singh Shekhawat along with his family after casting vote in Jodhpur pic.twitter.com/vzC4nMYaLA
— ANI (@ANI) November 25, 2023
#WATCH | Rajasthan Elections | Former CM and BJP candidate from Jhalrapatan assembly constituency, Vasundhara Raje cast her vote at a polling booth in Jhalawar. pic.twitter.com/LzapJjKZsq
— ANI (@ANI) November 25, 2023
पूर्व सीएम और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार, वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, भाजपा नेता और विपक्ष के उपनेता, सतीश पूनिया झोटवाड़ा ने कहा, "...राजस्थान के मतदाता कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. जनता मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक है. कानून-व्यवस्था, तुष्टीकरण की राजनीति, किसान ऋण- यह राज्य में कांग्रेस पार्टी की हार का कारण बन सकता है."
#WATCH | As polling is underway in Rajasthan assembly elections, BJP leader & Deputy Leader of Opposition, Satish Poonia in Jhotwara says, "...Voters of Rajasthan are ready to teach a lesson to the Congress party. The public is more aware of the issues of law & order, appeasement… pic.twitter.com/6sP053dw6k
— ANI (@ANI) November 25, 2023
#WATCH | Rajasthan elections | Jaipur: Congress leader Sachin Pilot offered prayer at Balaji temple before casting his vote. pic.twitter.com/14hpsrYaHV
— ANI (@ANI) November 25, 2023
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बजरंग बली' से बड़ा योद्धा कौन है? बजरंग बली लोगों की मदद करेंगे..."
#WATCH | Jaipur: Congress leader Sachin Pilot says, "Who is a bigger warrior than 'Bajrang Bali'? Bajrang Bali will help the people..." pic.twitter.com/6aH6iRgCeO
— ANI (@ANI) November 25, 2023
भाजपा सांसद और विद्याधर नगर से उम्मीदवार दीया कुमारी ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP MP and candidate from Vidhyadhar Nagar, Diya Kumari cast her vote at a polling station in Jaipur. pic.twitter.com/Cy5tneEbIc
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "राजस्थान ने पिछले पांच सालों में नफरत की राजनीति का सबसे खराब उदाहरण दिखाया...अपने स्वार्थ के कारण उन्होंने अपनी पार्टी और राज्य दोनों को गर्त में धकेल दिया. कांग्रेस शासन में यही हुआ है. किसी के पास कुछ नहीं है. कांग्रेस पार्टी से अपेक्षाएं, उनके पास न तो कोई विजन है और न ही कोई संकल्प। हमें राजस्थान के लोगों की परवाह है...कांग्रेस को 3 दिसंबर को पता चल जाएगा और शायद उनमें से कुछ को झटका लगेगा. लेकिन लहर इसके पक्ष में है बीजेपी..."
#WATCH | Rajyavardhan Rathore says, "Rajasthan showed the worst example of politics of hatred in last five years...Due to their selfishness, they pushed both their party and the state into a pit. This is what has happened in Congress rule. Nobody has any expectations from the… https://t.co/ArpnOJp9sH pic.twitter.com/3LUc5Oqa8O
— ANI (@ANI) November 25, 2023
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH | Congress leader Sachin Pilot casts his vote at a polling booth in the Civil Lines area of Jaipur
— ANI (@ANI) November 25, 2023
Pilot is contesting from the Tonk assembly constituency. pic.twitter.com/GMEghnpi1d
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान के बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा- बीजेपी राजस्थान में एक मजबूत सरकार बनाएगी. हम यहां लोकतंत्र की ताकत देख सकते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने के लिए आई हैं.
#WATCH | Union Minister & BJP leader Arjun Ram Meghwal casts his vote in Bikaner East Assembly constituency of Rajasthan
— ANI (@ANI) November 25, 2023
"BJP will form a strong government in Rajasthan. We can see the power of democracy here as women in large numbers have turned up to cast their vote." pic.twitter.com/obsyRNPS6w
भाजपा सांसद और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP MP and candidate from Jhotwara Assembly constituency, Rajyavardhan Rathore casts his vote at a polling booth in Jaipur. pic.twitter.com/qJL19HrFEL
— ANI (@ANI) November 25, 2023
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Union Minister & BJP leader Gajendra Singh Shekhawat arrives at a polling centre in Jodhpur to cast his vote in Rajasthan Assembly elections pic.twitter.com/b5Rvt5Syri
— ANI (@ANI) November 25, 2023
बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने जोधपुर जिले के भावी गांव में अपना वोट डाला.
#WATCH | BJP MP PP Chaudhary casts his vote in Bhavi village of Jodhpur district#RajasthanAssemblyElection2023 pic.twitter.com/KzShjgCLSH
— ANI (@ANI) November 25, 2023
भाजपा सांसद और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ कहते हैं, "मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे 5 साल में एक बार आने वाले इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाएं. वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें. यह त्योहार आपका भविष्य तय करता है. यह आपके अगले पांच साल तय करता है. यह अंतर स्पष्ट है...मुझे नहीं लगता कि मतदाताओं को कोई कठिनाई होगी...''
#WATCH | Rajasthan Elections | BJP MP and candidate from Jhotwara Assembly constituency, Rajyavardhan Rathore says, "I urge all voters to celebrate this once-in-5-years festival with great fervour. Exercise your right to vote. This festival decides your future. This decides your… pic.twitter.com/vrtdmPQgWL
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता महेंद्रजीत मालवीय ने कहा है कि बागीदौरा में यह एकतरफा चुनाव है। मैं चौथी बार चुनाव लड़ रहा हूं, मुझे यकीन है कि इस बार मैं चौका मारूंगा..."
Rajasthan minister & Congress leader Mahendrajeet Malviya says, "It is a one-sided election in Bagidora. I am contesting for the fourth time, I am sure I will hit a 4 this time...." pic.twitter.com/58XSyAteQi
— ANI (@ANI) November 25, 2023
#WATCH | Union Minister Kailash Choudhary says, "This is a festival of democracy. We all have cast votes for BJP for freedom from corruption, increasing crime, increasing incidents of rape and appeasement in Rajasthan. Congress government will never come to power in the state in… https://t.co/JmYUcqjX3H pic.twitter.com/Vfa1yrviFr
— ANI (@ANI) November 25, 2023
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है, ''यह लोकतंत्र का त्योहार है. हम सभी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं और तुष्टीकरण से मुक्ति के लिए बीजेपी को वोट दिया है. भविष्य में कांग्रेस सरकार कभी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी.'' क्योंकि पिछले पांच वर्षों में राज्य के लोगों को बहुत नुकसान हुआ है...भाजपा को निश्चित रूप से 150 से अधिक सीटें मिलेंगी..."
#WATCH | Rajasthan minister Mahendrajeet Singh Malviya cast his vote in Bhawanpura
— ANI (@ANI) November 25, 2023
He is contesting from Bagidora assembly constituency in the state. pic.twitter.com/mwILc8DX1a
राजस्थान के मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भवनपुरा में अपना वोट डाला. वह राज्य के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के बायतु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | Union Minister Kailash Choudhary casts his vote at a polling booth in Baytu, Barmer. pic.twitter.com/GBfpruqafL
— ANI (@ANI) November 25, 2023
#WATCH | BJP leader Vasundhara Raje, who is contesting from the Jhalrapatan assembly constituency, offers prayers in a temple in Jhalawar pic.twitter.com/jVB5laDYp3
— ANI (@ANI) November 25, 2023
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की
#WATCH | Rajasthan Elections | Ahead of casting his vote in Kisamidesar of Bikaner East assembly constituency, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "I have appealed to all the voters to cast their votes...BJP is going to form the government in Rajasthan." pic.twitter.com/AoJodTW8Gj
— ANI (@ANI) November 25, 2023
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमदेसर में वोट डालने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "मैंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है...बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है."
#WATCH | On voting day in Rajasthan, Congress leader Sachin Pilot says, "I am confident that Congress will get another chance in the state. We will get the number required to form the government. People here want to vote for those who deliver and stay committed." pic.twitter.com/owCkuNDwkb
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान में मतदान के दिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा. हमें सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिलेगी. यहां के लोग उन लोगों को वोट देना चाहते हैं जो काम करते हैं और प्रतिबद्ध रहते हैं."
राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही जयपुर के झोटवाड़ा में एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े हैं.
#WATCH | Rajasthan Elections | People queue up at a polling station in Jhotwara, Jaipur as voting gets underway for the state assembly elections. pic.twitter.com/054UWXB4CH
— ANI (@ANI) November 25, 2023
#WATCH | Rajasthan Elections | Voters queue up at a polling station in Kota South Assembly constituency; voting for the state assembly election began at 7 am. pic.twitter.com/1aCi4iBnx5
— ANI (@ANI) November 25, 2023
''देश के विकास के लिए वोट डालना बहुत जरूरी है...'': मतदाता
#WATCH | Jodhpur: After casting their votes, people say " It is very important to cast our vote for the development of the country..."#RajasthanElection2023 pic.twitter.com/XHAjbF4TZu
— ANI (@ANI) November 25, 2023
#WATCH | Rajasthan Elections | People queue up outside a polling station in Kismi Desar of Bikaner East assembly constituency as they await their turn to cast a vote. pic.twitter.com/prHEQFx0yv
— ANI (@ANI) November 25, 2023
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमी देसर में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान वासियों से चुनाव में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिख- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं!
Voting begins for the Rajasthan Assembly elections, polling being held in 199 out of 200 constituencies pic.twitter.com/5d7ewjbj8m
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. प्रदेश की 200 में से 199 सीटों के लिए 5,25,38,105 मतदाता वोट डालेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
#WATCH | Jodhpur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, " The govt will be repeated this time, it is sure...right now, the mood of the people is to repeat the govt...In Kerala, for 70 years, Congress and CPI(M) used to come to power alternately, but this time the CPI(M) govt was… pic.twitter.com/uxdppQKwzK
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है, ''इस बार सरकार रिपीट होगी, ये तय है...अभी लोगों का मूड सरकार रिपीट करने का है...केरल में 70 साल से कांग्रेस और सीपीआई(एम) बारी-बारी से सत्ता में आते थे, लेकिन इस बार सीपीआई (एम) की सरकार दोबारा बनी क्योंकि उन्होंने अच्छा काम किया...लोग समझते हैं कि हमने कोविड के दौरान अद्भुत काम किया, हमारे भीलवाड़ा मॉडल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई...मूड देखें तो लोगों से यह समझ में आता है कि उन्हें हमारा शासन और योजनाएं पसंद आई हैं.''
#WATCH | Jodhpur: When asked if it is a Gehlot vs PM Modi fight in Rajasthan election, CM Ashok Gehlot says, " There used to be a time when a PM used to hold 2-3 meetings in a state and the message used to reach to villages but now, PM has to hold 30 meetings...he attacked me… pic.twitter.com/ysbNGkg7VE
— ANI (@ANI) November 25, 2023
यह पूछे जाने पर कि क्या राजस्थान चुनाव में यह लड़ाई गहलोत बनाम पीएम मोदी है, सीएम अशोक गहलोत ने कह "एक समय हुआ करता था जब एक PM एक राज्य में 2-3 बैठकें करते थे और संदेश गांवों तक पहुंचता था, लेकिन अब , प्रधानमंत्री को 30 बैठकें करनी पड़ती है. उन्होंने अपने भाषणों के दौरान मुझ पर हमला किया क्योंकि उन्हें इस बात का दुख है कि वे (भाजपा) राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं गिरा सके''
राजस्थान चुनाव 2023 के लिए मॉक पोल चल रहा है. मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा. चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा.
#WATCH | Jodhpur: When asked if it is a Gehlot vs PM Modi fight in Rajasthan election, CM Ashok Gehlot says, " There used to be a time when a PM used to hold 2-3 meetings in a state and the message used to reach to villages but now, PM has to hold 30 meetings...he attacked me… pic.twitter.com/ysbNGkg7VE
— ANI (@ANI) November 25, 2023
प्रदेश की 199 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बार जयपुर संभाग में इस बार सबसे ज्यादा 50 विधानसभा पर 519 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सबसे कम कोटा संभाग की 17 सीटों पर 128 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH | Rajasthan: Preparation, mock poll underway as voting for #RajasthanElection2023 will begin at 7am today
— ANI (@ANI) November 25, 2023
(Visuals from a polling booth in Jhalawar) pic.twitter.com/ZJH4KGHUm7
इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री समेत 30 में से 27 मंत्री चुनावी मैदान में है. 182 महिलाएं भी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें से 7 सीटों पर महिलाएं आमने-सामने हैं. आपको बताते चलें कि चुनाव से ठीक पहले अक्टूबर में इस बार 10 लाख से अधिक मतदाता जोड़े गए हैं. बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए होम वेटिंग की भी सुविधा है.
राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. 1993 में BJP के सत्ता में आने के बाद से हर 5 साल में राजस्थान में सरकार बदलने का रिवाज चलता आ रहा है. इस बार देखना होगा कि जनता किसको सत्ता की कमान देती है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ टक्कर देंगे.
इस बार 182 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 8 सीटों पर महिलाओं के बीच सीधा आमने-सामने की टक्कर है. सार्दुलपुर, जायल, कामां, अजमेर दक्षिण, हिंडौन, भोपालगढ़, एव अनपूढ़गढ़ सीटों से महिलाएं एक दूसरे को चुनौती दे रही हैं.
ग्राफिक के जरिए देखें किस सीट से महिलाएं एक दूसरे को दे रही हैं टक्कर
विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण पार्टियों का भाग्य तय करेगा. बात अगर पिछड़ा वर्ग की करें तो 2018 के चुनाव में 46 फीसदी ओबीसी वर्ग बीजेपी तो 38 फीसदी कांग्रेस के साथ थे. वहीं, लोकसभा चुनाव में 72 फीसदी OBC भाजपा के साथ तो 23 फीसदी कांग्रेस के साथ थे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से तो BJP की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनावी मैदान में है. वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
लालसोट विधानसभा सीट से मंत्री परसादी लाल मीणा, बागीदौरा से मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय और बीकानेर पश्चिम से बुलाकी दास कल्ला चुनावी मैदान में है.
बीजेपी की ओर से सांसद बाबा बालकनाथ भी चुनावी मैदान में हैं. उन्हें तिजारा सीट से पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं, सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से तो सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ सीट से उतारा है.
सांचौर विधानसभा सीट से बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को उतारा है. तो मंडावा सीट से सांसद नरेंद्र कुमार को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाथद्वारा से मैदान में उतारा है.