menu-icon
India Daily

Rajasthan Election 2023 Live Updates: 1862 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे मतदाता, 199 सीटों पर वोटिंग जारी

Rajasthan Election 2023 Live Updates: प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 5,25,38,105 मतदाता आज 1862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोहिनूर के निधन की वजह से वहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Rajasthan Election 2023 Live Updates: 1862 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे मतदाता, 199 सीटों पर वोटिंग जारी

Rajasthan Election 2023 Live Updates: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के लिए आज यानी रविवार (25 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 5,25,38,105 मतदाता आज 1862 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोहिनूर के निधन की वजह से वहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इस बार प्रदेश की 199 में से 108 विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसके लिए 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. CAPF की 700 कंपनियों की भी तैनाती की गई है.  
 

Rajasthan Assembly Elections 2023 Live Updates:

 

राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27% मतदान

अजमेर- 37.86%,अलवर- 42.23% मतदान
बांसवाड़ा- 42.44%,बारां- 45.75% मतदान
बाड़मेर- 39.05%,भरतपुर- 40.89% मतदान
भीलवाड़ा- 39.74%,बीकानेर- 39.39% मतदान
बूंदी- 41.21%,चित्तौड़गढ़- 40.96% मतदान
चूरू- 40.66%,दौसा- 37.28% मतदान
धौलपुर- 46.30%,डूंगरपुर- 38.73% मतदान
गंगानगर- 43.29%,हनुमानगढ़- 44.68% मतदान
जयपुर- 40.32%,जैसलमेर- 45.13% मतदान
जालोर- 38.04%,झालावाड़- 45.38% मतदान
झुंझुनूं- 40.19%,जोधपुर- 37.68% मतदान
करौली- 39.12%,कोटा- 42.55% मतदान
नागौर- 38.69%,पाली- 36.75% मतदान
प्रतापगढ़- 43.15%,राजसमंद- 39.91% मतदान
सवाईमाधोपुर- 39.09%,सीकर- 39.83% मतदान
सिरोही- 39.24%,टोंक- 41.36%,उदयपुर- 37.60% मतदान 

11 बजे तक 24.74% मतदान हुआ

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज 199 सीटों पर मतदान जारी है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% मतदान हुआ.

बाबा बालक नाथ बोले बनेगी बीजेपी की सरकार

बाबा बालक नाथ ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, लोगों में बहुत उत्साह है. भारत के नागरिक 'भारत भाग्यविधाता' हैं. राजस्थान के लोग भाजपा को वोट देंगे जो राज्य के विकास, सुशासन और कानून व्यवस्था के लिए समर्पित है.  लोग उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब वे इन झूठों को बाहर कर सकें और राज्य में भाजपा सरकार को वापस ला सकें."

गजेंद्र सिंह शेखावत ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ जोधपुर में वोट डाला. 

वसुंधरा राजे ने किया मतदान

 पूर्व सीएम और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार, वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

 

मतदाता कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार : सतीश पूनिया 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, भाजपा नेता और विपक्ष के उपनेता, सतीश पूनिया झोटवाड़ा ने कहा, "...राजस्थान के मतदाता कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. जनता मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक है. कानून-व्यवस्था, तुष्टीकरण की राजनीति, किसान ऋण- यह राज्य में कांग्रेस पार्टी की हार का कारण बन सकता है."

 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वोट डालने से पहले बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.


 

बजरंग बली लोगों की मदद करेंगे : सचिन पायलट 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बजरंग बली' से बड़ा योद्धा कौन है? बजरंग बली लोगों की मदद करेंगे..."

भाजपा सांसद और विद्याधर नगर से उम्मीदवार दीया कुमारी ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं: राज्यवर्धन राठौड़

राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "राजस्थान ने पिछले पांच सालों में नफरत की राजनीति का सबसे खराब उदाहरण दिखाया...अपने स्वार्थ के कारण उन्होंने अपनी पार्टी और राज्य दोनों को गर्त में धकेल दिया. कांग्रेस शासन में यही हुआ है. किसी के पास कुछ नहीं है. कांग्रेस पार्टी से अपेक्षाएं, उनके पास न तो कोई विजन है और न ही कोई संकल्प। हमें राजस्थान के लोगों की परवाह है...कांग्रेस को 3 दिसंबर को पता चल जाएगा और शायद उनमें से कुछ को झटका लगेगा. लेकिन लहर इसके पक्ष में है बीजेपी..."


 

सचिन पायलट ने डाला वोट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

अर्जुन राम मेघवाल ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान के बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा-  बीजेपी राजस्थान में एक मजबूत सरकार बनाएगी. हम यहां लोकतंत्र की ताकत देख सकते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने के लिए आई हैं.

 

 

राज्यवर्धन राठौड़ ने किया मतदान

भाजपा सांसद और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

 

वोट डालने पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए जोधपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.


 

सांसद पीपी चौधरी ने किया मतदान

बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने जोधपुर जिले के भावी गांव में अपना वोट डाला.

राज्यवर्धन राठौड़ ने लोगों से वोट डालने की अपील की

भाजपा सांसद और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राज्यवर्धन राठौड़ कहते हैं, "मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे 5 साल में एक बार आने वाले इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाएं.  वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें. यह त्योहार आपका भविष्य तय करता है. यह आपके अगले पांच साल तय करता है. यह अंतर स्पष्ट है...मुझे नहीं लगता कि मतदाताओं को कोई कठिनाई होगी...''

एकतरफा है मुकाबला-  महेंद्रजीत मालवीय 

राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता महेंद्रजीत मालवीय ने कहा है कि बागीदौरा में यह एकतरफा चुनाव है। मैं चौथी बार चुनाव लड़ रहा हूं, मुझे यकीन है कि इस बार मैं चौका मारूंगा..."

 

केंद्रीय मंत्री बोले बनेगी BJP की सरकार

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है, ''यह लोकतंत्र का त्योहार है. हम सभी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं और तुष्टीकरण से मुक्ति के लिए बीजेपी को वोट दिया है. भविष्य में कांग्रेस सरकार कभी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी.'' क्योंकि पिछले पांच वर्षों में राज्य के लोगों को बहुत नुकसान हुआ है...भाजपा को निश्चित रूप से 150 से अधिक सीटें मिलेंगी..."

 

मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने डाला वोट

राजस्थान के मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भवनपुरा में अपना वोट डाला. वह राज्य के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

 

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के बायतु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

 वसुंधरा राजे ने की पूजा-अचर्ना

झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की

 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोले BJP की बन रही है सरकार

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमदेसर में वोट डालने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "मैंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है...बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है."

 

कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा: सचिन पायलट

राजस्थान में मतदान के दिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा. हमें सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिलेगी. यहां के लोग उन लोगों को वोट देना चाहते हैं जो काम करते हैं और प्रतिबद्ध रहते हैं." 

 

मतदान केंद्र पर मतदाता

राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही जयपुर के झोटवाड़ा में एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े हैं. 

कोटा में भी हो रहा है मतदान

 

विकास के लिए वोट डालना जरूरी

''देश के विकास के लिए वोट डालना बहुत जरूरी है...'': मतदाता

 

हो रही है वोटिंग

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमी देसर में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

 

पीएम ने लोगों से की वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान वासियों से चुनाव में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिख- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं!

 

वोटिंग शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. प्रदेश की 200 में से 199 सीटों के लिए  5,25,38,105 मतदाता वोट डालेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.  

 

 

राजस्थान में रिपीट होगी कांग्रेस की सरकार: सीएम गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है, ''इस बार सरकार रिपीट होगी, ये तय है...अभी लोगों का मूड सरकार रिपीट करने का है...केरल में 70 साल से कांग्रेस और सीपीआई(एम) बारी-बारी से सत्ता में आते थे, लेकिन इस बार सीपीआई (एम) की सरकार दोबारा बनी क्योंकि उन्होंने अच्छा काम किया...लोग समझते हैं कि हमने कोविड के दौरान अद्भुत काम किया, हमारे भीलवाड़ा मॉडल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई...मूड देखें तो लोगों से यह समझ में आता है कि उन्हें हमारा शासन और योजनाएं पसंद आई हैं.''

क्या बोले सीएम गहलोत?

यह पूछे जाने पर कि क्या राजस्थान चुनाव में यह लड़ाई गहलोत बनाम पीएम मोदी है, सीएम अशोक गहलोत ने कह "एक समय हुआ करता था जब एक PM एक राज्य में 2-3 बैठकें करते थे और संदेश गांवों तक पहुंचता था, लेकिन अब , प्रधानमंत्री को 30 बैठकें करनी पड़ती है. उन्होंने अपने भाषणों के दौरान मुझ पर हमला किया क्योंकि उन्हें इस बात का दुख है कि वे (भाजपा) राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं गिरा सके''
 

 

तैयारी पूरी

राजस्थान चुनाव 2023 के लिए मॉक पोल चल रहा है. मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा. चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा. 

 

प्रदेश की 199 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बार जयपुर संभाग में इस बार सबसे ज्यादा 50 विधानसभा पर 519 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सबसे कम कोटा संभाग की 17 सीटों पर 128 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.   

इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री समेत 30 में से 27 मंत्री चुनावी मैदान में है. 182 महिलाएं भी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें से 7 सीटों पर महिलाएं आमने-सामने हैं. आपको बताते चलें कि चुनाव से ठीक पहले अक्टूबर में इस बार 10 लाख से अधिक मतदाता जोड़े गए हैं. बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए होम वेटिंग की भी सुविधा है. 

राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. 1993 में BJP के सत्ता में आने के बाद से हर 5 साल में राजस्थान में सरकार बदलने का रिवाज चलता आ रहा है. इस बार देखना होगा कि जनता किसको सत्ता की कमान देती है.    

 

अशोक गहलोत के सामने बीजेपी ने किसे उतारा?

 

Ashok-2
 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह राठौड़ टक्कर देंगे.
 

8 सीटों पर महिलाएं आमने-सामने

इस बार 182 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 8 सीटों पर महिलाओं के बीच सीधा आमने-सामने की टक्कर है. सार्दुलपुर, जायल, कामां, अजमेर दक्षिण, हिंडौन, भोपालगढ़, एव अनपूढ़गढ़ सीटों से महिलाएं एक दूसरे को चुनौती दे रही हैं.


ग्राफिक के जरिए देखें किस सीट से महिलाएं एक दूसरे को दे रही हैं टक्कर

028
 

 


029
 

 

030
 

031
 

 

032
 

033
 

034
 

 

किसके पक्ष में जाएगा OBC वर्ग

OBC
विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण पार्टियों का भाग्य तय करेगा. बात अगर पिछड़ा वर्ग की करें तो 2018 के चुनाव में 46 फीसदी ओबीसी वर्ग बीजेपी तो 38 फीसदी कांग्रेस के साथ थे. वहीं, लोकसभा चुनाव में 72 फीसदी OBC भाजपा के साथ तो 23 फीसदी कांग्रेस के साथ थे.   

मैदान में दिग्गज

CM Ashok And Sachin
 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से तो BJP की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनावी मैदान में है. वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.  

 

कांग्रेस के मंत्री चुनावी मैदान में

Minister
 

लालसोट विधानसभा सीट से मंत्री परसादी लाल मीणा, बागीदौरा से मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय और बीकानेर पश्चिम से बुलाकी दास कल्ला चुनावी मैदान में है. 

 

मैदान में BJP के सांसद

BJP MP IN Election
 

बीजेपी की ओर से सांसद बाबा बालकनाथ भी चुनावी मैदान में हैं. उन्हें तिजारा सीट से पार्टी ने मैदान में उतारा है. वहीं, सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से तो सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ सीट से उतारा है.   

कहां से किसे दिया गया है टिकट?

BJP and Congress
 

सांचौर विधानसभा सीट से बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को उतारा है. तो मंडावा सीट से सांसद नरेंद्र कुमार को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाथद्वारा से मैदान में उतारा है.