राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर को लेकर एक बार फिर से संग्राम छिड़ गया है. यहां के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा मुगल सम्राट अकबर को अब स्कूली पाठ्यक्रम में महान व्यक्ति के रूप में चित्रित नहीं किया जाएगा. मदन दिलावर ने अकबर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने (अकबर) वर्षों तक देश को लूटा है. इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि भविष्य में किसी को भी मुगल सम्राट की महान शख्सियत के रूप में तारीफ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि मेवाड़ के सम्मान और गरिमा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले महाराणा प्रताप को कभी भी महान व्यक्ति के रूप में मान्यता नहीं दी गई. उन्होंने शिक्षा को सर्वोच्च कर्तव्य बताते हुए आश्वासन दिया कि भामाशाहों द्वारा शिक्षा के लिए किए गए हर योगदान का समुचित उपयोग किया जाएगा. आगे शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अकबर को महान कहना मूर्खता का काम है'.
बता दें कि इसी साल जनवरी में दिलावर ने मुगल बादशाह अकबर को बलात्कारी करार दिया था और स्कूली पाठ्यपुस्तकों से उन्हें 'महान व्यक्तित्व' के रूप संदर्भित करने को हटाने का आग्रह किया था. उनकी यह टिप्पणी सरकारी बदलाव के बाद स्कूल पाठ्यपुस्तकों में महत्वपूर्ण संशोधन के बारे में चर्चा के बीच आई थी और एक बार फिर मदन चर्चा में आ गए हैं.