Rajasthan News: क्या राजस्थान भी अब उत्तर प्रदेश की राह पर चलने वाला है? चौंकिए नहीं... ये सवाल राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के ताजा बयान के बाद चर्चाओं में है. उन्होंने हाल ही में कहा है कि मुगल बादशाह अकबर एक बलात्कारी था. साथ ही उन्होंने कहा कि अकबर को महान शख्सियत बताने वाले पाठों को स्कूली शिक्षा यानी स्कूली से हटा देगा चाहिए.
यहां उत्तर प्रदेश से राजस्थान की तुलना इसलिए की गई है क्योंकि यूपी बोर्ड ने पिछले साल 2023-24 सत्र से मुगल शासकों के नाम और उनके बारे में बताई गई कहानियों को हटाने का आदेश दिया था. इससे पहले एनसीईआरटी ने जून 2022 में अपने कोर्स से मुगल शासकों और उनके इतिहास के बारे में पढ़ाए जाने वाले कोर्स को हटाया था.
दरअसल, राजस्थान के शिक्षा मंत्री बालोतरा में एक मंदिर का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अकबर कभी भी एक महान व्यक्तित्व नहीं था. वह एक आक्रामक और बलात्कारी था. खूबसूरत महिलाओं को अपने साथ लाने के लिए 'मीना बाजार' चलाता था. बाद में उनके साथ बलात्कार करता था. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को महान व्यक्तित्व कहना मूर्खता है.
उन्होंने सरकार में बदलाव के साथ स्कूली कोर्स में बड़े बदलावों पर बहस का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की. शिक्षा मंत्री ने पहले कहा था कि वह "कोई बदलाव नहीं चाहते हैं, बल्कि केवल अनैतिक बयानों को ठीक करना चाहते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 30 जनवरी 2024 को कहा था कि हमें स्कूली कोर्स में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अनैतिक बयान देने वाली या महापुरुषों का अनादर करने वाली सामग्री हटा दी जाएगी. इसमें वीर सावरकर और शिवाजी जैसे हमारे पूर्वजों के बारे में बहुत सारी भ्रामक जानकारी शामिल हैं. उन बयानों को ठीक कर दिया जाएगा.
दिलावर ने आगे कहा कि कई कोर्स में कहा गया कि सावरकर देशभक्त नहीं थे. जबकि अकबर को एक महान व्यक्ति माना जाता है, शिवाजी के बारे में गलत जानकारी दी जाती है. महाराणा प्रताप की भूमिका अकबर की भूमिका पर हावी है. ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं हैं और इसकी समीक्षा की जाएगी.
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में स्कूली कोर्स शिक्षाविदों और एनसीईआरटी के अन्य विशेषज्ञों की ओर से निर्धारित किया जाता है, जिसकी देखरेख केंद्र सरकार करती है. क्या मंत्री यह कहना चाहते हैं कि जो सरकार उनकी ही पार्टी चला रही है, वही ये गलतियां कर रही है?