menu-icon
India Daily

India Daily conclave: राजस्थान डेली का हुआ आगाज, India Daily Live ने लॉन्च किया नया डिजिटल प्लेटफॉर्म

Rajasthan Daily: आप सबका पसंदीदा और भरोसेमंद चैनल इंडिया डेली लाइव के साथ एक और सदस्य जुड़ गया है. इंडिया डेली लाइव ने एक डिजिटल चैनल राजस्थान डेली लॉन्च किया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
India Daily conclave:  राजस्थान डेली का हुआ आगाज, India Daily Live ने लॉन्च किया नया डिजिटल प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली: आप सबका पसंदीदा और भरोसेमंद चैनल इंडिया डेली लाइव के साथ एक और सदस्य जुड़ गया है. इंडिया डेली लाइव ने एक डिजिटल चैनल राजस्थान डेली लॉन्च किया है.राजस्थान डेली के आगाज के दौरान India Daily Live के एडिटर-इन-चीफ शमशेर सिंह, मैनेजिंग एडिटर डिजिटल मिहिर रंजन, आउटपुट एडिटर नीरज कुमार सिंह और इनपुट एडिटर विवेक प्रकाश मौजूद रहे. इस कांक्लेव में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी. 

"राजस्थान डेली के जरिये अब आपके घर पंहुचेगी खबर"

अब आप घर बैठे राजस्थान की गली, मौहल्ले, नुक्कड़ से लेकर सियासी और सामाजिक जगत की तमाम खबरें देख सकते है. राजस्थान डेली डिजिटल चैनल लॉन्च करने के पीछे का मकसद राजस्थान की खबरों को प्रमुख्ता और प्राथमिकता से आपको पहुंचना है. इस मंच के जरिये आप गांव ले लेकर शहरों तक, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट और विधानसभा तक घर बैठे खबरों को देख सकते है.

राजस्थान में India Daily Live कॉन्क्लेव का शानदार आगाज

India Daily Live कांक्लेव का दीप प्रज्वलन के साथ औपचारिक शुरुआत हो गयी है. इस दौरान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, OBC वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा के साथ चैनल के आउटपुट एडिटर नीरज कुमार सिंह और इनपुट एडिटर विवेक प्रकाश मौजूद रहे. 

“प्रगति के पथ पर राजस्थान”

India Daily Live कॉन्क्लेव का विषय 'प्रगति के पथ पर राजस्थान' है. जहां इस मंच पर पर राजस्थान के तमाम सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा है. इस मंच पर राज्य के तमाम नेता अपनी बात रखेंगे. India Daily Live Conclave विजन 2030 : 'प्रगति के पथ पर राजस्थान' में राज्य के विकास कार्यों और जनता की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा का होगी. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में India Daily Live कॉन्क्लेव का शानदार आगाज, तमाम दिग्गज लोगों का लगा जमावड़ा