menu-icon
India Daily

'हमारी बेटी को भगाकर ले जा रहा था, इसलिए...', लड़की से मिलने पहुंचे लड़के की पीट-पीटकर हत्या

Rajasthan Crime News: राजस्थान के एक लड़के की हरियाणा में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वारदात को लड़की के परिजन ने अंजाम दिया और लड़के के पिता को फोन कर कहा कि आकर बेटे की लाश को ले जाओ. बताया जा रहा है कि लड़के और लड़की का गांव हरियाणा-राजस्थान सीमा पर एक दूसरे के घर से लगभग 1 किमी दूर है. रेवाड़ी में कुंड पुलिस चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर महिपाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के (मोहित) की मौत उसके शरीर पर लगी चोटों के कारण हुई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rajasthan crime news
Courtesy: Social Media

Rajasthan Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मंगलवार देर रात राजस्थान के एक लड़के की कथित तौर पर उस लड़की के परिवार वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी जिससे वह प्यार करता था. मृतक की पहचान अलवर जिले के गिगलाना गांव के रहने वाले 21 साल के मोहित के रूप में हुई है. रेवाड़ी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, मोहित चिताडुंगरा गांव में लड़की से मिलने आया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहित आधी रात के आसपास लड़की के घर पहुंचा और उसे बाहर ले जाने की कोशिश की. घर पर मौजूद लड़की के दादा-दादी ने उसे देखा और शोर मचाया. पास में सो रहे लड़की के चाचा और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और मोहित को पकड़ लिया. उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और लोहे की रॉड से उस पर बेरहमी से हमला किया.

करीब एक घंटे तक आरोपियों ने की लड़के की पिटाई

रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के घरवालों ने करीब एक घंटे तक मोहित की पिटाई की. इसके बाद लड़की के चाचा ने मोहित के पिता को फोन किया और उनसे अपने बेटे को ले जाने को कहा. मोहित के पिता मुकेश और चाचा राजेश लड़की के परिजन के बताए पते पर पहुंचे और मोहित को अपनी बाइक पर अपने साथ ले गए.

rajasthan crime news
 

रास्ते में मोहित की हालत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे रेवाड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में मोहित के चाचा राजेश ने कहा कि हमें कल देर रात उनका (लड़की के परिवार वालों का) फोन आया. आरोपियों ने मोहित को उनकी लड़की के साथ कुछ गलत करते हुए पकड़ा है.

लड़की के परिजन का आरोप- बार-बार बेटी को कर रहा था परेशान

लड़की के परिजन ने आरोप लगाया कि मोहित उनकी बेटी को परेशान कर रहा था, बार-बार उसे फोन और मैसेज कर रहा था. उन्होंने हमें वहां पहुंचकर मोहित को अपने साथ ले जाने को कहा. जब हम मोहित को वापस घर ला रहे थे, तो उसने पेट में बहुत दर्द की शिकायत की. हम उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वह बच नहीं सका.

राजेश ने कहा कि मोहित के शरीर पर उसकी आंख, पेट, पैर और छाती के आसपास कई चोट के निशान थे. हमें उस लड़की के साथ उसके रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हमें आज ही इसके बारे में पता चला. हमने लड़की के परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हमें न्याय चाहिए. उन्होंने हमारे बेटे को मार डाला है.

रेवाड़ी में कुंड पुलिस चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर महिपाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के (मोहित) की मौत उसके शरीर पर लगी चोटों के कारण हुई है. हमने उसके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं. रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की जांच जारी है.