गणगौर पूजा में आग की चपेट में आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, अस्पताल में भर्ती
Girija Vyas Injured: उदयपुर में गणगौर पूजा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास आग से झुलस गईं. उनकी चुन्नी दीपक की लौ से प्रभावित हुई. परिवार ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद भेजा.

Girija Vyas: राजस्थान की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास (79) सोमवार को उदयपुर स्थित अपने आवास में पूजा के दौरान झुलस गईं. गणगौर पर्व पर आरती करते समय उनके दुपट्टे में दीये से आग लग गई, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं. उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर कर दिया गया.
घर में पूजा के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि गिरिजा व्यास की बहू हितांशी शर्मा ने बताया कि पूजा के बाद सभी अपने काम में व्यस्त हो गए थे. तभी अचानक उनकी चीखें सुनाई दीं. उन्होंने कहा, ''मैं ऑफिस के लिए तैयार हो रही थी, तभी मां की चीखें सुनीं. दौड़कर देखा तो उनके दुपट्टे में आग लगी थी. मैंने, मेरे पति और एक घरेलू सहायिका के साथ तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया.''
परिवार और समर्थकों में चिंता
वहीं हादसे की खबर फैलते ही गिरिजा व्यास के आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई. कुछ देर बाद उनके भाई गोपाल शर्मा भी वहां पहुंचे. उन्होंने बताया, ''जब मुझे आग लगने की सूचना मिली तो मैं फार्महाउस पर था. यहां आकर पता चला कि वे पूजा कर रही थीं और इसी दौरान दुपट्टे में आग लग गई.'' इसके बाद परिवार के लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें अहमदाबाद रेफर कर दिया.
गिरिजा व्यास का राजनीतिक सफर
गिरिजा व्यास राजस्थान कांग्रेस की दिग्गज नेता हैं. वे केंद्र और राज्य सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. वे दो बार राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. बता दें कि, 1985 से 1990 तक विधायक और राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री रहीं.
इसके अलावा, 1991 में पहली बार सांसद बनीं और उदयपुर से तीन बार लोकसभा पहुंचीं. कांग्रेस की मीडिया प्रभारी और पार्टी के मुखपत्र 'कांग्रेस संदेश' की प्रधान संपादक भी रहीं. उनके हादसे की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता है. फिलहाल, उनकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Also Read
- LPG Cylinder Price: नवरात्र में आम आदमी को मिली बढ़ी राहत! जानिए दिल्ली से मुंबई तक कितनी घटी LPG सिलेंडर की कीमतें?
- Gold Silver Price Today: 91 हजार के पार पहुंचा 24 कैरेट सोने का दाम, जानिए आज का क्या है भाव?
- Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें अपके शहर में क्या है ताजा रेट