menu-icon
India Daily

Who is Bhajanlal Sharma: महारानी की गद्दी गई , कौन हैं भरतपुर के भजनलाल शर्मा जो राजस्थान की संभालेंगे कमान

Rajasthan CM: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Who is Bhajanlal Sharma

Rajasthan CM: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद बीजेपी ने राजस्थान में भी नए नाम का ऐलान कर चौंका दिया है. सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. इससे पहले राजस्थान पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षको ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी थी. सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा. 

कौन हैं भरतपुर के भजनलाल शर्मा?

भजनलाल शर्मा मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे. भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया. सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ है. लिहाजा भजनलाल शर्मा ने जीत दर्ज की. संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद का तोहफा देकर चौंकाया है. भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी.

 

संगठन में पकड़

भजनलाल शर्मा 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं. वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा की संगठन में मजबूत पकड़ है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो भजनलाल शर्मा राजस्थान यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएट हैं. उन्होंने यहां से 1993 में पॉलिटिक्स में एम.ए की डिग्री हासिल की है.  राजस्थान में सीएम के नाम के एलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान भी हो गया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे.

सीएम की रेस में थे कई नेता

सीएम की रेस में दिग्गज नेता वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल था. बाजी भजनलाल शर्मा ने मार ली. बीजेपी ने राजस्थान में 199 सीटों  में ले 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है. चुनाव नतीजे आने के बाद से कई नाम सीएम की रेस में चल रहे थे. इसमें वसुंधरा राजे का नाम सबसे ऊपर था.