'पूर्व सरकार की कोई भी योजनाएं......', कांग्रेस सरकार में शुरू की गई योजनाओं पर भजनलाल शर्मा का ऐलान

Rajasthan News: गहलोत सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं पर राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से आज एक बड़ा ऐलान किया गया है.

Purushottam Kumar

Rajasthan News: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से आज एक बड़ा ऐलान किया गया है. सीएन भजन लाल ने कहा कि प्रदेश में अब सुशासन की सरकार आ गई है. इस सरकार में पूर्व सरकार में जनता के लिए शुरू की गई किसी भी योजनाओं को बंद करने के बजाए जन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. भजन लाल शर्मा ने आगे कहा कि सरकार फिलहाल 100 दिन की कार्य योजना पर कार्य कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि संकल्प पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करने का काम किया जाएगा.

गौरतलब  है कि बीते दिनों राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि राज्य की नई सरकार को हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई योजनाओं पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि जनता को परेशानी नहीं हो और इसके साथ ही कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्व सरकार में शुरू की गई व्यवस्था चालू रहे.
महिलाओं पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा

'जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य'

सीएम भजन लाल शर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि महिलाओं पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किए जाएंगे. भ्रष्टाचारियों और उनकी सिफारिश करने वालों के साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा. ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा की नीति पर काम किया जाएगा.

एसएमएस अस्पताल का औचक निरीक्षण

सुशासन दिवस कार्यक्रम से पूर्व सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने मरीजों से बातचीत की और अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब सरकार बदल चुकी है. यहां अब जनता का राज होगा और आफिस में बैठकर काम चलने वाला नहीं है.