राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की मिली धमकी, जयपुर सेंट्रल जेल से कैदी ने दी धमकी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी में सामने आया है कि जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल, मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जेल से जुड़े दो वार्डन को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
Rajasthan cm bhajanlal sharma death threat: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि जिस कैदी ने सेंट्रल जेल से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी, उसके पास मोबाइल कैसे पहुंचा? मामले में पुलिस ने लापरवाही के आरोप में दो वार्डन को सस्पेंड भी किया है.
जयपुर पुलिस के मुताबिक, जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान मुकेश, राकेश और चेतन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इनमें मुख्य आरोपी पिछले पांच साल से सेंट्रल जेल में बंद बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी के खिलाफ आमेर थाने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया जा रहा है. जानकारी में सामने आया कि मुख्य आरोपी ने जेल में धोखाधड़ी के आरोप में बंद अन्य कैदी से मोबाइल लिया था, जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी.
आरोपी ने कंट्रोल रूम को फोन कर दी थी धमकी
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी ने बुधवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था और मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी. जांच पड़ताल में सामने आया कि धमकी भरा कॉल जयपुर सेंट्रल जेल से आया था. इसके बाद पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंची और उसके साथ दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
हाल ही में भजनलाल की कार हुई थी हादसे की शिकार
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार हादसे की शिकार हुई थी. दिसंबर में 19 तारीख को मुख्यमंत्री की कार का एक्सीडेंट हुआ था. जिस वक्त उनकी कार हादसे की शिकार हुई थी, वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गोवर्धन गिरिराज के दर्शन के लिए जा रहे थे. बता दें कि भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री चुना गया है. वे सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.