Mathura News: राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार का मंगलवार देर शाम मथुरा में एक्सीडेंट होने की खबर सामने आ रही है. बताया गया है कि वे मथुरा के गोवर्धन में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. सामने आया है कि वे यहां से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को मथुरा के गोवर्धन में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. बताया गया है कि यहां उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. उनकी कार बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और नाले में जा घुसी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
#BreakingNews : मथुरा में राजस्थान के सीएम भजनलाल की कार का एक्सीडेंट हुआ#Rajasthan #Mathura #CMBhajanLalSharma #IndiaDailyLive pic.twitter.com/QTgEoLVJmJ
— India Daily Live (@IndiaDLive) December 19, 2023
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के सूचना पर मथुरा प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि सीएम भजनलाल शर्मा को दूसरी कार मंगाकर भेजा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भजनलाल गोवर्धन में पूंछरी का लौठा मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ में उनके परिवार के लोग भी थे. इससे पहसे सीएम अपने पैतृक जिला भरतपुर भी पहुंचे थे. यहां उनके माता-पिता रहते हैं.