menu-icon
India Daily

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की कार का मथुरा में एक्सीडेंट, गोवर्धन में बेकाबू होकर नाले में घुसी

राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार का मंगलवार देर शाम मथुरा में एक्सीडेंट होने की खबर सामने आ रही है. बताया गया है कि वे मथुरा के गोवर्धन में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma, Mathura News, Bhajanlal Sharma Accident, India Daily Live Breaking Ne

हाइलाइट्स

  • मथुरा के गोवर्धन में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे राजस्थान के सीएम
  • भरतपुर में अपने माता-पिता के पास भी गए थे सीएम भजनलाल

Mathura News: राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार का मंगलवार देर शाम मथुरा में एक्सीडेंट होने की खबर सामने आ रही है. बताया गया है कि वे मथुरा के गोवर्धन में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. सामने आया है कि वे यहां से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. 

गोवर्धन में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे सीएम

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को मथुरा के गोवर्धन में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. बताया गया है कि यहां उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. उनकी कार बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और नाले में जा घुसी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. 

भरतपुर में अपने माता-पिता के पास भी गए थे सीएम भजनलाल

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के सूचना पर मथुरा प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि सीएम भजनलाल शर्मा को दूसरी कार मंगाकर भेजा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भजनलाल गोवर्धन में पूंछरी का लौठा मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ में उनके परिवार के लोग भी थे. इससे पहसे सीएम अपने पैतृक जिला भरतपुर भी पहुंचे थे. यहां उनके माता-पिता रहते हैं.