Rajasthan News: सियासी दांव पेंच के बीच सामने आई मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख, जानें राजस्थान में कितने विधायक बनेंगे मंत्री

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार कल यानी 30 दिसंबर को भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

Purushottam Kumar

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार कल यानी 30 दिसंबर को भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर 3:30 बजे राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

22 मंत्री लेंगे पद की शपथ!

भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल में कल दोपहर 3:30 बजे राजभवन में 22 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेंगे की जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है उनको फोन आने शुरू हो गए हैं.

26 दिन बाद मंत्रिमंडल विस्तार

3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा के परिणाम आए थे इसके बाद 12 दिसंबर को सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान किया गया था. 15 दिसंबर को सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लेने के बाद अब कल यानी शनिवार को करीब 22 विधायक राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.