'जो बीफ खाते हैं, वे संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हैं', राजस्थान भाजपा चीफ का राहुल गांधी पर हमला

Rajasthan BJP Chief Over Rahul Gandhi: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो गोमांस खाता है, वह संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंदुओं को आतंकवादी करार दे, उन्हें हिंसक कहे और राम मंदिर का विरोध करे तो क्या हम चुप रहेंगे? अगर हम मूकदर्शक बने रहेंगे तो जो लोग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की त्वचा के रंग का मजाक उड़ाते हैं, वे सफल होते रहेंगे.

Social Media
India Daily Live

Rajasthan BJP Chief Over Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते हुए राजस्थान भाजपा प्रमुख सीपी जोशी ने कहा है कि जो लोग गोमांस खाते हैं, वे संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हैं. जोशी ने बुधवार को दौसा में पार्टी की एक बैठक में ये बातें कही. उनके भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जोशी ने कहा कि भारत-चीन लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव है और राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठते हैं... जो गोमांस खाता है वह संसद में महादेव की तस्वीर लेकर आता है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

राजस्थान भाजपा चीफ ने कहा कि अगर कोई हिंदुओं को आतंकवादी कहता है, उन्हें हिंसक कहता है और राम मंदिर का विरोध करता है, तो क्या हम चुप रहेंगे? अगर हम मूकदर्शक बने रहेंगे तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उनके रंग के लिए मजाक उड़ाने वाले सफल होते रहेंगे.

एक जुलाई को राहुल गांधी ने दिखाई थी भगवान शिव की फोटो

1 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने भगवान शिव, गुरु नानक और ईसा मसीह की तस्वीरें दिखायीं और निर्भयता के महत्व को रेखांकित करने के लिए हिंदू धर्म, इस्लाम, सिख धर्म, ईसाई धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म का उल्लेख किया था.

उन्होंने भगवान शिव के गुणों और गुरु नानक, ईसा मसीह, बुद्ध और महावीर की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि देश के सभी धर्मों और महान लोगों ने कहा है कि डरो मत, डराओ मत. लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया था.

राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा था कि शिवजी कहते हैं 'डरो मत, डराओ मत', 'अभय मुद्रा' दिखाते हैं (दाहिना हाथ सीधा रखते हुए हथेली बाहर की ओर रखते हैं), 'अहिंसा' की बात करते हैं, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे चौबीसों घंटे नफरत, हिंसा और असत्य में लिप्त रहते हैं.