menu-icon
India Daily

राजस्थान के भीलवाड़ा में इंजीनियर समेत दो लोग रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों ने एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत की मांग की थी. उपभोक्ता की शिकायत पर एसीबी ने योजना बनाकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Two people including an engineer arrested on charges of bribery in Bhilwara, Rajasthan
Courtesy: Pinterest

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक सहायक अभियंता और उनके कार्यालय के एक कर्मचारी को 30,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बृहस्पतिवार को की गई.

एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, विद्युत वितरण निगम (एवीवीएनएल- बनेडा) के सहायक अभियंता मुकेश बैरवा और उनके कार्यालय के वाणिज्यिक सहायक विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. यह दोनों लोग कथित रूप से एक उपभोक्ता से 30,000 रुपए की रिश्वत ले रहे थे.

रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी

अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों ने एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत की मांग की थी. उपभोक्ता की शिकायत पर एसीबी ने योजना बनाकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई

यह घटना राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. एसीबी लगातार ऐसे मामलों की जांच कर रही है और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.

राजस्थान के भीलवाड़ा में रिश्वतखोरी के मामले में सहायक अभियंता मुकेश बैरवा और उनके सहायक विनोद कुमार की गिरफ्तारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की सख्त नीति को दर्शाती है. इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी यदि रिश्वत लेने में संलिप्त पाया जाता है, तो उसे सजा मिलना तय है.