Rajasthan Election: योगी आदित्यनाथ का सियासी वार, बोले 'कांग्रेस समस्या देती है और पीएम मोदी...'
Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में चुनावी रैली को संबंधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किए.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 25 नवंबर को राज्य में मतदान होना है. इस बीच चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने कमान संभाल ली है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी राजस्थान पहुंचे और कांग्रेस (Congress) पर जमकर सियासी वार किए. योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया.
'तुष्टीकरण की राजनीति'
राजस्थान के बाड़मेर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...एक तरफ कांग्रेस के नेता कहते हैं कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का अधिकार है और प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार देश के गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं का है. वे (कांग्रेस) तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और PM मोदी सबके साथ और विकास की बात करते हैं. कांग्रेस समस्या देती है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत समाधान निकालता है..."
यह भी पढ़ें: 3 दिसंबर, कांग्रेस छूमंतर... राजस्थान के भरतपुर में PM मोदी का CM गहलोत पर 'जादूगर' वाला तंज