menu-icon
India Daily

Rajasthan Election: योगी आदित्यनाथ का सियासी वार, बोले 'कांग्रेस समस्या देती है और पीएम मोदी...'

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में चुनावी रैली को संबंधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किए.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Rajasthan Election: योगी आदित्यनाथ का सियासी वार, बोले 'कांग्रेस समस्या देती है और पीएम मोदी...'

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 25 नवंबर को राज्य में मतदान होना है. इस बीच चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने कमान संभाल ली है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी राजस्थान पहुंचे और कांग्रेस (Congress) पर जमकर सियासी वार किए. योगी आदित्यनाथ ने  जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया.

'तुष्टीकरण की राजनीति'

राजस्थान के बाड़मेर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...एक तरफ कांग्रेस के नेता कहते हैं कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का अधिकार है और प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार देश के गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं का है. वे (कांग्रेस) तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और PM मोदी सबके साथ और विकास की बात करते हैं. कांग्रेस समस्या देती है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत समाधान निकालता है..."

 

'बदला लेने का समय आ गया है'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, यह राजस्थान और हमारे देश दोनों के भविष्य को बदलने का चुनाव है...पिछले 5 वर्षों में राजस्थान ने जो झेला है, उसका बदला लेने का समय आ गया है."

 

यह भी पढ़ें: 3 दिसंबर, कांग्रेस छूमंतर... राजस्थान के भरतपुर में PM मोदी का CM गहलोत पर 'जादूगर' वाला तंज
 

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें