menu-icon
India Daily

Rajasthan Election: उदयपुर में बोले PM मोदी 'आतंकियों से हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी'

Rajasthan Assembly Election: उदयपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों से हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Rajasthan Election: उदयपुर में बोले PM मोदी 'आतंकियों से हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी'

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी प्रदेश के मेवाड़ क्षेत्र में पहुंचे. यहां झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये वीरों की धरती है, इसकी पहचान पन्ना धाय और मीरा से है. पन्ना धाय वो हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य के पालन के लिए अपनी संतान का बलिदान देने के लिए एक क्षण भी नहीं लगाया.

'कांग्रेस राजस्थान को तबाह करके मानेगी'

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ''यहां कांग्रेस की सरकार है इसलिए PFI जैसे आतंकवादी संगठन बेखौफ होकर रैलियां निकालते हैं. आतंकियों से हमदर्द कांग्रेस सरकार राजस्थान को तबाह करके मानेगी. क्या हम राजस्थान को बर्बाद होने देंगे? राजस्थान के कितने ही क्षेत्रों में अब गरीबों के पलायन की खबरें आने लगी हैं, अगर यहां कांग्रेस की सरकार रही तो ये और बढ़ेगा....''

 

'तुष्टीकरण की राजनीति'

पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति ने राजस्थान की संस्कृति, विरासत और गौरव को खतरे में डाल दिया है...किसने सोचा होगा कि' राजस्थान में रामनवमी शोभा यात्रा और कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है? लेकिन ये पाप कांग्रेस सरकार ने किया है."

 

'मेवाड़ की माटी देश के मस्तक पर तिलक की तरह'

पीएम मोदी ने कहा कि मेवाड़ की माटी देश के मस्तक पर तिलक की तरह है, लेकिन जब-जब इस धरती को कांग्रेस की नजर लगी तब-तब इसके स्वामिमान को चोट पहुंची. पीएम मोदी ने इसके बाद कन्हैया लाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: MP Elections: पीएम मोदी का सियासी वार, बोले ‘कांग्रेस के लिए अपना स्वार्थ सर्वोपरि, मोदी की गारंटी मतलब...’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें