menu-icon
India Daily

Rajasthan Election: CM अशोक गहलोत बोले ED की प्रवक्ता बन गई है BJP, माफ नहीं करेगा देश

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ED की एंट्री पर सियासी घमासान मचा है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ED की प्रवक्ता बन गई है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Rajasthan Election: CM अशोक गहलोत बोले ED की प्रवक्ता बन गई है BJP, माफ नहीं करेगा देश

Rajasthan Assembly Election 2023:  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. ससे पहले ईडी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी. अब इसी को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ED और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है.

'पूरा देश देख रहा है'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "ED अभी तक प्रेस नोट जारी नहीं कर रही है कि हमने अमुक व्यक्ति के घर क्यों छापा किया? वहां से क्या बरामद हुआ? कितना कैश मिला? इसकी जानकारी जारी नहीं होती है ना ही वे प्रेस से बात करते हैं. बात भाजपा कर रही है. भाजपा ED की प्रवक्ता बन गई है... हमारे प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के यहां पर बिना किसी कारण के छापा किया गया...इन्हें पूरा देश देख रहा है, देश इन्हें माफ नहीं करेगा."

 

ED के समन पर वैभव गहलोत ने क्या कहा? 

ED के समन पर वैभव गहलोत ने कहा कि ये 12 साल पुराना मामला है. केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. हम जानते थे कि ये चीजें चुनाव से पहले होंगी. उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के आवास पर भी छापा मारा. वो मेरे पिता अशोक गहलोत को निशाना बनाना चाहते हैं, इसलिए मुझे समन भेजा है. हम इस मामले में पहले भी स्पष्टीकरण कर दे चुके हैं.

'हम मजबूती से लड़ेंगे'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ED के समन पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "…वे (भाजपा) गहलोत का चुनाव खराब करना चाहते हैं और कांग्रेस नेताओं का मनोबल गिराना और डराना चाहते हैं…वो ऐसा हमेशा करते हैं…हम डरेंगे नहीं, हम मजबूती से लड़ेंगे और इसका सामना करेंगे, वो जो भी कर रहे हैं वो ठीक नहीं है..."

यह भी पढ़ें: '2024 लोकसभा चुनाव में जनता जताएगी PM मोदी के चेहरे पर भरोसा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें