Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. राज्य के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना वोट कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. शनिवार सुबह वोटिंग से पहले कुछ मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई. वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे से लेकर कई नेताओं ने वोटर्स से वोट अपील की.
वोटिंग शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने राजस्थान के वोटर्स से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
क्या राजस्थान चुनाव में लड़ाई गहलोत बनाम पीएम मोदी है, तो सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एक समय हुआ करता था जब एक पीएम एक राज्य में 2-3 बैठकें करता था और संदेश गांवों तक पहुंचता था. लेकिन अब, प्रधानमंत्री को 30 बैठकें करनी हैं...उन्होंने अपने भाषणों के दौरान मुझ पर हमला किया क्योंकि उन्हें इस बात का दुख है कि वे (भाजपा) राजस्थान में सरकार नहीं गिरा सके.
#WATCH | Jodhpur: When asked if it is a Gehlot vs PM Modi fight in Rajasthan election, CM Ashok Gehlot says, " There used to be a time when a PM used to hold 2-3 meetings in a state and the message used to reach to villages but now, PM has to hold 30 meetings...he attacked me… pic.twitter.com/ysbNGkg7VE
— ANI (@ANI) November 25, 2023
गहलोत ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि हमने राज्य के हित के अनुरूप जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं, हम उन योजनाओं को तभी मजबूत कर सकते हैं जब सरकार दोबारा बने।. वे (भाजपा) सत्ता में आए तो उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. हम अपनी मौजूदा योजनाओं को मजबूत करना चाहते हैं और इस बार दी गई गारंटी को पूरा करना चाहते हैं. हमारा एजेंडा 2030 के लिए स्पष्ट है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सरकार रिपीट होगी, ये तय है. अभी लोगों का मूड सरकार रिपीट करने का है. केरल में 70 साल से कांग्रेस और सीपीआई (एम) बारी-बारी से सत्ता में आती थी, लेकिन इस बार सीपीआई (एम) की सरकार दोबारा बनी क्योंकि उन्होंने अच्छा काम किया. लोग समझते हैं कि कोविड के दौरान हमने अद्भुत काम किया, हमारे भीलवाड़ा मॉडल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई. अगर हम देखें लोगों के मूड से यह समझ आता है कि उन्हें हमारा शासन और योजनाएं पसंद आई हैं.