Rajasthan Assembly Election 2023 hot seats: राजस्थान के 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सभी सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे हैं. कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा और कांग्रेस के बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं. बड़े चेहरों के चुनाव लड़ने के कारण कुछ सीटें ऐसी हैं, जो हॉट बन गई हैं. इनके अलावा, भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने कुछ सांसदों को भी टिकट दिया है. कुल मिलाकर राजस्थान की 15 सीटें ऐसी हैं, जिन पर राजस्थान समेत पूरे देश की नजर है.
राजस्थान चुनाव में 199 सीटों पर अलग-अलग पार्टियों के कुल 1,863 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सचिन पायलट समेत कई नेता चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनकी किस्मत का फैसला राजस्थान के 5 करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता कर रहे हैं. नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: खंडेला की वो सीट जिस पर आमने-सामने हैं गहलोत, पायलट और वसुंधरा के वफादार, किसकी साख दिलाएगी जीत
सरदारपुरा विधानसभा सीट: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट को गहलोत का गढ़ माना जाता है. गहलोत को टक्कर देने के लिए भाजपा ने यहां से डॉक्टर महेंद्र राठौड़ को उतारा है.
सरदारपुरा सीट हॉट क्यों: गहलोत इस सीट से पांचवी बार चुनावी मैदान में हैं. गहलोत का मुकाबला जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके भाजपा प्रत्याशी महेंद्र राठौड़ से है.
झालरापाटन विधानसभा सीट: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की सीनियर नेता वसुंधरा राजे इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. माना जाता है कि ये सीट वसुंधरा की पारंपरिक है. कांग्रेस ने उनके सामने राम लाल चौहान को मैदान में उतारा है.
झालरापाटन सीट हॉट क्यों: भाजपा ने इस बार के विधानसभा चुनाव में अपना चेहरा घोषित नहीं किया है. वसुंधरा इस सीट से चुनाव जीतकर CM के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज या बदलेगा राज? 199 सीटों पर वोटिंग को लेकर जानें सबकुछ
टोंक विधानसभा सीट: इस सीट से राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट चुनावी मैदान में हैं. सचिन पायलट के सामने भाजपा ने अजीत मेहता को मैदान में उतारा है. अजीत तीन बार विधायक रह चुके हैं.
टोंक सीट हॉट क्यों: 2018 के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने कांग्रेस के लिए काफी मेहनत की थी. माना जा रहा था कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे. एक बार फिर वे इस सीट से जीत दर्ज कर राजस्थान कांग्रेस में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे.
झोटवाड़ा विधानसभा सीट: राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा सीट पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनावी मैदान में हैं. राठौर झोटवाड़ा संसदीय सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं, जबकि केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. कांग्रेस ने राठौड़ से मुकाबले के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता रहे अभिषेक चौधरी को मैदान में उतारा है.
झोटवाड़ा सीट हॉट क्यों: इस सीट के दो बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री को भाजपा ने उतारा है, जिनका मुकाबला छात्र नेता रहे कांग्रेस के प्रत्याशी से है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: मतदान से पहले नेताओं की वोट अपील, जानें किसने क्या कहा?
विद्याधर नगर विधानसभा सीट: इस सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. भाजपा ने यहां से राजकुमारी दीया कुमारी को उतारा है. दीया कुमारी राजसमंद संसदीय सीट से भाजपा की सांसद भी हैं. कांग्रेस ने दीया से टक्कर के लिए सीताराम अग्रवाल को मैदान में उतारा है.
विद्याधर नगर सीट हॉट क्यों: अगर भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतती है, तो दीया कुमारी भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवारों में से एक हो सकतीं हैं.
नाथद्वारा विधानसभा सीट: कांग्रेस नेता डॉ. सीपी जोशी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट को सीपी जोशी का गढ़ माना जाता है. वे यहां से 5 बार चुनाव जीत चुके हैं.
नाथद्वारा सीट हॉट क्यों: भाजपा ने यहां से महाराणा प्रताप के वशंज विश्वराज सिंह को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023 Live Updates: 1862 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे मतदाता, 199 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग
तारानगर विधानसभा सीट: इस सीट से कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता नरेंद्र बुडानिया को मैदान में उतारा है. बुडानिया 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रह चुके हैं।
तारानगर विधानसभा सीट हॉट क्यों: बुडानिया को टक्कर देने के लिए भाजपा ने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को उतारा है. बता दें कि राजेंद्र राठौड़ अब तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं.
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट: राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं.
लक्ष्मणगढ़ सीट हॉट क्यों: भाजपा ने डोटासरा के सामने अपने सांसद सुभाष महरिया को चुनावी मैदान में उतारा है. महरिया सीकर से तीन बार सांसद रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान की वो तमाम जानकारी जिसे आप हर हाल में जानना चाहेंगे
कोटा नॉर्थ विधानसभा सीट: इस सीट से अशोक गहलोत के करीबी शांति धारावाल चुनावी मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने यहां से वसुंधरा राजे के करीबी प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया है.
कोटा नॉर्थ सीट हॉट क्यों: यहां से गहलोत और वसुंधरा राजे के भरोसेमंद नेता एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। साल 1993 से इस सीट पर हर पांच साल में भाजपा और कांग्रेस के विधायक जीत दर्ज करते आ रहे हैं.
शिव विधानसभा सीट: भाजपा ने इस सीट पर स्वरूप सिंह खारा को, जबकि कांग्रेस ने अमीन खान को उतारा है. भाजपा से बगावत करने वाले रविंद्र सिंह भाटी भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
शिव सीट हॉट क्यों: भाजपा और कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है. इन दोनों के बीच छात्र नेता रह चुके रविंद्र सिंह भाटी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.