नई दिल्ली: राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की जैसे तारीखें नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी अपने वादों के पिटारे को खोल दिया है. मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, "इस बार हम अपनी सरकार दोहराने की कोशिश करेंगे. जल्द ही हम आपको गारंटी देने जा रहे हैं. हमने जो वादे किए थे उन्हें निभाया है. मोदी जी हमारी नकल कर रहे हैं, हमारी पार्टी ने कर्नाटक में गारंटी दी थी. एमपी में दे रहे हैं और अब राजस्थान में भी देंगे.''
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा, "वह एक डरपोक मंत्री हैं. अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की है, अगर सजीवनी के मामले में मेरा आरोप झूठा है तो वह जमानत के लिए उच्च न्यायालय क्यों जा रहे हैं? केंद्रीय मंत्री इतना डरे हुए क्यों हैं? उनके पास इतना महत्वपूर्ण विभाग है. इतना महत्वपूर्ण विभाग रखते हुए उन्होंने राजस्थान की जनता को क्या लाभ दिया है. राजस्थान के लोगों को क्या फायदा हुआ? वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना नहीं करवा सकते. हमारी सरकार पर राज्य में ईआरसीपी परियोजना को रोकने का दबाव है.
आज इलाकों में पानी, बेहतरीन सिंचाई हो रही है, किसानों की स्थिति में सुधार हो रहा है. क्या पूर्वी राजस्थान के जो पिछड़े लोग हैं उन लोगों को इसकी उम्मीद थी? आप इस प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ने दे रहे, बल्कि दबाव बना रहे हैं. हमें इसे रोकना होगा. इसमें भी उनका स्वार्थ है"
#WATCH | Jodhpur: On Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Look at this coward minister. If he hasn't made the mistake and my accusations are wrong that he is an accused in Sajeevani (alleged scam) then why are they trying to get bail in High… pic.twitter.com/SNAdFJBR2D
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 23, 2023
पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा "प्रधानमंत्री कुछ राज्यों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है. शायद किसी ने उनका इतना सम्मान न किया होगा जितना मैंने किया. कोरोना के दौरान भी प्रधानमंत्री ने जोधपुर में भ्रम फैलाया कि मैं उस बैठक में नहीं आया. उस मीटिंग में सिर्फ 200 लोग थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाषण से मेरा नाम काट दिया गया. फिर भी मैं प्रधानमंत्री पद की गरिमा के लिए हर विषय में शामिल होता हूं. बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. राजस्थान में बीजेपी का प्रयोग सफल नहीं रहा. सरकार के कामकाज की वजह से राजस्थान सुर्खियों में है. अंग्रेजी स्कूल खोले गए हैं. दूध उत्पादन के मामले में राज्य इस बार नंबर वन है. इस बार रिवाज बदल जाएगा''
राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे. 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं, जबकि 200 सदस्यीय सदन में भाजपा ने 73 सीटें जीतीं. अशोक गहलोत बसपा विधायकों और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता में आए और राज्य के सीएम बने.
यह भी पढ़ें: टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में सुलगी बगावत की आग! कमलनाथ के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी