Rajasthan: सरदारपुरा में 1999 से कायम है अशोक गहलोत की सरदारी, बीजेपी का हर पैंतरा हुआ है फेल, क्या इस बार बदलेंगे समीकरण?

Rajasthan Assembly Election 2023: सरदारपुरा विधानसभा सीट को राजस्थान की सबसे हॉट सीट माना जाता है, क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसी सीट से विधायक हैं.

नई दिल्ली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है, ऐसे में आज हम बाद करें राजस्थान की सरदारपुरा विधानसभा सीट की. सरदारपुरा विधानसभा सीट को राजस्थान की सबसे हॉट सीट माना जाता है, क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसी सीट से विधायक हैं.

 यही नहीं वह इस सीट से लगातार कई चुनाव जीत चुके हैं. सरदारपुरा जोधपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है और यह मारवाड़ इलाके में पड़ता है.

बड़ा दिलचस्प है गहलोत का सरदारपुरा सीट से जुड़ाव
अशोक गहलोत का इस सीट से जुड़ाव भी काफी दिलचस्प है. दरअसल, राजस्थान में 1998 में जब विधानसभा के चुनाव हुए थे तो अशोक गहलोत ने वह चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन उन्हें सर्वसम्मति से सीएम बना दिया गया. 

इसके बाद सरदारपुरा सीट से विधायक मानसिंह देवड़ा ने इस्तीफा दिया और फिर इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. गहलोत ने 1999 में इस सीट पर उपचुनाव लड़ा और 49 हजार वोटों से जीत दर्ज की.

इसके बाद गहलोत और सरदारपुरा सीट एक-दूसरे के पूरक बन गए. वह लगातार इस सीट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं. आपको बता दें गहलोत ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 1977 में लड़ा था लेकिन इस चुनाव में उन्हें बलवीर सिंह कछवाहा के हाथों हार का सामना करना  पड़ा था.

1999 ने लगातार जीतते आ रहे हैं अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 1977 में लड़ा जिसमें वे हार गए, इसके बाद उन्होंने 1999 में उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वह लगातार सरदारपुरा सीट से ही चुनाव लड़ते व जीतते आ रहे हैं.

. 2003 में उन्होंने इस सीट पर बीजेपी नेता महेंद्र झाबक को 24 हजार वोटों से हराया था.

. 2008 में उन्होंने बीजेपी के राजेंद्र गहलोत को 16 हजार वोटों से मात दी और दूसरी बार सीएम बने.

. 2013 में गहलोत ने बीजेपी के शंभू सिंह खेतासर को 18 हजार वोटों शिकस्त दी.

इसके बाद 2018 में फिर से उनका सामना शंभू सिंह खेतासर से हुआ और इस बार भी उन्होंने खेतासर को 48 हजार वोटों से हराया और तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने. 2018 में अशोक गहलोत लगातार 5वीं बार सरदारपुरा सीट से विधायक बने.

सरदारपुरा का जातीय समीकरण
सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र संख्या 127 सामान्य सीट है. बात अगर सरदारपुर के जातीय समीकरण की करें तो सरदारपुर मुस्लिम-माली बहुल क्षेत्र है. राजपूत भी यहां बड़ी संख्या में हैं. 

इसके अलावा जाट, महाजन और ओबीसी भी यहां मौजूद हैं. अशोक गहलोत खुद माली समाज से आते हैं. 1967 में सरदारपुरा में पहला विधानसभा चुनाव हुआ था. 1993 में यहां आखिरी बार बीजेपी की जीत हुई थी, उसके बाद इस सीट पर हमेशा कांग्रेस जीतती आ रही है.

2011 की जनगणना के अनुसार,  सरदारपुरा की जनसंख्या 385560 है, जिसमें 14.88 अनुसूचित जाति, 1.99 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं और यह पूरी तरह से शहरी क्षेत्र है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने संसद में किया फ्लाइंग किस, भड़कीं स्मृति ईरानी कहा- 'एक महिला विरोधी...'