Rajasthan Assembly Election Congress Defeat: राजस्थान (Rajasthan) में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस (Congress) को मात ही है. चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में उनकी पार्टी को मिली शिकस्त की असल वजह बता दी है.
जयपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, "राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के 5 मुख्यमंत्रियों ने ध्रुवीकरण कर दिया." उन्होंने कहा, "बीजेपी ने साल 2023 का सबसे बड़ा झूठ बोलते हुए ये प्रचार कर दिया कि उदयपुर हत्याकांड के पीड़ितों को 5 लाख रुपये दिए जबकि जयपुर में इकबाल हत्याकांड के पीड़ितों को 50 लाख रुपये दिए गए. चुनाव जीतने के लिए अगर बड़े-बड़े नेता झूठ बोलने लग जाएंगे तो फिर देश का क्या होगा. इन्होंने (बीजेपी) चुनाव में हिंदू-मुस्लिम की बात की, जिससे जनता को गुमराह किया."
इसके साथ ही अशोक गहलोत ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही बहुत आराम से सहयोगी पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात शुरू होने जा रही है. 7 जनवरी से हम बातचीत करना शुरू करने लग जाएंगे और उम्मीद करते हैं कि सभी के साथ सीट शेयरिंग का काम हम बिना किसी परेशानी के कर लेंगे.