menu-icon
India Daily

NCC एग्जाम में पास कराने के लिए फिजिकल रिलेशन की डिमांड, इनकार पर किया फेल; सेना के जवान की करतूत

Rajasthan Crime News: राजस्थान के चुरू की 19 साल की छात्रा ने सेना के एक सूबेदार पर आरोप लगाया है कि उसने एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने के बदले में फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग की. उसका दावा है कि जब उसने मना किया तो उसने उसे फेल कर दिया. पुलिस जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी वाकई सेना और एनसीसी से जुड़ा हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rajasthan Crime News
Courtesy: pinterest

Rajasthan Crime News: राजस्थान के चुरू की एक कॉलेज छात्रा ने सेना के एक सूबेदार पर आरोप लगाया है कि उसने एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षा पास करने के लिए फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी की पहचान और सेना और एनसीसी से उसके संबंध की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी है. 19 साल की कॉलेज छात्रा ने इस सप्ताह की शुरुआत में सेना के एक सूबेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

छात्रा ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) सर्टिफिकेट टेस्ट में पास कराने के बदले में यौन संबंध बनाने की कोशिश की और जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसे परीक्षा में फेल कर दिया. पुलिस ने यह समझने के लिए एनसीसी से मदद मांगी है कि क्या कोई सूबेदार किसी छात्रा को परीक्षा में फेल कर सकता है.

बीएनएस की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

चूरू पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 75 (II) (यौन संबंधों की मांग या अनुरोध) और 78 (II) (किसी महिला के इंटरनेट, ई-मेल या किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक संचार के उपयोग की निगरानी करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसएचओ (महिला पुलिस स्टेशन) करतार सिंह ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर किशोरी को भद्दे संदेश भेजे और यौन संबंधों के बदले में उसे एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र दिलाने में मदद करने का वादा किया. बुधवार को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे टेस्ट में फेल कर दिया था और वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसका उत्पीड़न करता रहा.

गुरुवार को दर्ज किए गए छात्रा के बयान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को पीड़िता के बयान दर्ज किए गए. पीड़िता की ओर से दिए गए आरोपी के फोन नंबर के आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि हमें यह पुष्टि करनी है कि एफआईआर में नामित व्यक्ति वास्तव में सेना और एनसीसी से जुड़ा था या नहीं.

छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि वो 2021-22 में एनसीसी कैंप में शामिल हुई थी, जब आरोपी ने उसे पहली बार आपत्तिजनक मैसेज भेजा, जिसमें बिना किसी परेशानी के 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा पास करवाने का वादा किया गया था. उसने कहा कि आरोपी ने उसकी मांगें पूरी न करने पर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी थी, जो उसने कहा कि सच साबित हुआ और वह परीक्षा में फेल हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है. अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि आरोपी वास्तव में एनसीसी या सेना में था. हम शिकायतकर्ता की ओर से दिए गए सेल फोन नंबर को ट्रैक कर रहे हैं.