menu-icon
India Daily

ट्रेलर ट्रक की कार के साथ भीषण टक्कर, 6 की मौत पर मौत

Rajasthan Accident: बुधवार रात बीकानेर जिले के देशनोक के पास एक ट्रेलर ट्रक, कार पर पलट गया जिसके चलते 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rajasthan Accident

Rajasthan Accident: बुधवार रात बीकानेर जिले के देशनोक के पास एक ट्रेलर ट्रक, कार पर पलट गया जिसके चलते 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. SDO कविता गोदारा ने घटना की पुष्टि करते हुए इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि देशनोक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. एक ट्रक ट्रेलर, कार पर पलट गया जिसके चलते उसमें सवार 6 लोगों को जान गंवानी पड़ी. 

चश्मदीदों ने घटना को दर्दनाक बताया. साथ ही स्थानीय निवासी इमरजेंसी टीम के पहुंचने से पहले ही मदद के लिए दौड़ पड़े. एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान तुरंत ही शुरू कर दिया गया था. लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

राजस्थान में सड़क दुर्घटनाएं:

राजस्थान के दौसा और जयपुर जिलों में हुई कई दुखद सड़क दुर्घटनाओं में दो भाई-बहनों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए. ये घटनाएं 5 फरवरी को हुईं. पुलिस ने इन दुर्घटनाओं की डिटेल्स दी हैं. 

पहली दुर्घटना दौसा के बालाहेरी थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो भाई-बहनों- 18 वर्षीय पूजा बैरवा और उसके 16 वर्षीय भाई रोशन बैरवा की मौत हो गई. मंडावर की तरफ जा रही मोटरसाइकिल को पटोली गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी थी. भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता महेश बैरवा और एक अन्य बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया.